US: इस अमेरिकी नागरिक ने दी बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी, डोनाल्ड ट्रंप कड़े शब्दों में कही ये बात

US: जोहरान ममदानी को ट्रंप ने एक बार फिर उन्हें धमकी दी है. उन्होंने कहा कि ममदानी ढंग से रहें नहीं तो उनकी फंडिंग रोक दूंगा. बता दें, ममदानी ने बेंजामिन नेतन्याहू को धमकाया है.

US: जोहरान ममदानी को ट्रंप ने एक बार फिर उन्हें धमकी दी है. उन्होंने कहा कि ममदानी ढंग से रहें नहीं तो उनकी फंडिंग रोक दूंगा. बता दें, ममदानी ने बेंजामिन नेतन्याहू को धमकाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Donald Trump slams Zohran Mamdani over benjamin Netanyahu Arrest remarks

Donald Trump slams Zohran Mamdani

US: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया. इस बीच, न्यूयॉर्क के मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी. इस बात से डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा फूट गया. उन्होंने जोहरान को धमकी दी कि अगर में ठीक से नहीं रहेंगे तो व्हाइट हाउस से मिलने वाले फंड पर रोक लगा देंगे

Advertisment

जोहरान ममदानी को ट्रंप की चेतावनी

जोहरान को ट्रंप ने कड़े शब्दों में कहा कि ममदानी समाजवादी नहीं है. वे कम्युनिस्ट हैं. यहूदियों के बारे में वे बहुत गलत बयान दे चुके हैं. क्या पता ममदानी न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत जाएं लेकिन उन्हें देखना व्हाइट हाउस की तरफ ही पड़ेगा. फंड उन्हें व्हाइट हाउस से ही जाएगा. उन्होंने अगर ठीक से बर्ताव नहीं किया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

ममदानी ने नेतन्याहू को दी थी ये धमकी

बता दें, इस्राइली पीएम के खिलाफ आईसीसी ने अरेस्ट वॉरेंट जारी किया है. नेतन्याहू के अमेरिका आने पर जोहरान ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर वे न्यूयॉर्क आएंगे तो उन्हें अरेस्ट तिया जाएगा. जोहरान विपक्षी डेमोक्रैट्स के सदस्य हैं. वे न्यूयॉर्क मेयर पद के चुनाव में खड़े हैं.

ममदानी की पहले भी निंदा कर चुके हैं ट्रंप

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ममदानी को धमकी दी है. इससे पहले भी वे ममदानी को धमकी दे चुके हैं कि वे उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे और उनकी नागरिकता छीन लेंगे. इससे पहले भी ट्रंप ममदानी की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ममदानी भयानक दिखते हैं. उसकी आवाज बहुत ज्यादा कर्कश है. वे बहुत भद्दे दिखते हैं. हर एक डमीज उसका समर्खन कर रहे हैं. 

Donald Trump US
      
Advertisment