/newsnation/media/media_files/2025/07/08/donald-trump-slams-zohran-mamdani-over-benjamin-netanyahu-arrest-remarks-2025-07-08-14-54-15.jpg)
Donald Trump slams Zohran Mamdani
US: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया. इस बीच, न्यूयॉर्क के मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी. इस बात से डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा फूट गया. उन्होंने जोहरान को धमकी दी कि अगर में ठीक से नहीं रहेंगे तो व्हाइट हाउस से मिलने वाले फंड पर रोक लगा देंगे
जोहरान ममदानी को ट्रंप की चेतावनी
जोहरान को ट्रंप ने कड़े शब्दों में कहा कि ममदानी समाजवादी नहीं है. वे कम्युनिस्ट हैं. यहूदियों के बारे में वे बहुत गलत बयान दे चुके हैं. क्या पता ममदानी न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत जाएं लेकिन उन्हें देखना व्हाइट हाउस की तरफ ही पड़ेगा. फंड उन्हें व्हाइट हाउस से ही जाएगा. उन्होंने अगर ठीक से बर्ताव नहीं किया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ममदानी ने नेतन्याहू को दी थी ये धमकी
बता दें, इस्राइली पीएम के खिलाफ आईसीसी ने अरेस्ट वॉरेंट जारी किया है. नेतन्याहू के अमेरिका आने पर जोहरान ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर वे न्यूयॉर्क आएंगे तो उन्हें अरेस्ट तिया जाएगा. जोहरान विपक्षी डेमोक्रैट्स के सदस्य हैं. वे न्यूयॉर्क मेयर पद के चुनाव में खड़े हैं.
ममदानी की पहले भी निंदा कर चुके हैं ट्रंप
ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ममदानी को धमकी दी है. इससे पहले भी वे ममदानी को धमकी दे चुके हैं कि वे उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे और उनकी नागरिकता छीन लेंगे. इससे पहले भी ट्रंप ममदानी की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ममदानी भयानक दिखते हैं. उसकी आवाज बहुत ज्यादा कर्कश है. वे बहुत भद्दे दिखते हैं. हर एक डमीज उसका समर्खन कर रहे हैं.
He looks TERRIBLE, his voice is grating, he’s not very smart, he’s got AOC+3, Dummies ALL, backing him, and even our Great Palestinian Senator, Cryin’ Chuck Schumer, is groveling over him. Yes, this is a big moment in the History of our Country! : @realDonaldTrumppic.twitter.com/UZL8CD3RWV
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) June 26, 2025
It’s finally happened, the Democrats have crossed the line. Zohran Mamdani, a 100% Communist Lunatic, has just won the Dem Primary, and is on his way to becoming Mayor. We’ve had Radical Lefties before, but this is getting a little ridiculous: @realDonaldTrumppic.twitter.com/i7ae70oatY
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) June 26, 2025