अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का क्या ​हृदय परिवर्तन हो गया है. हर दिन नई हेंडलाइंस के साथ खबरें सामने आ रही हैं. भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ का लगाया है. इसके बाद से तनाव बढ़ गया. ट्रंप के बदलते सुर को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में चढ़ी बर्फ चादर अब पिघल गई. हालांकि टैरिफ पर अभी कोई अधिकारिक बात नहीं सामने नहीं आई है. ऐसे में तनाव कम होता दिख रहा है. दरअसल, भारत को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप रुख बदलने लगा है. ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले के बाद भारत ने जिस  तरह नए रास्ते तलाशे जा रहे हैं. अमेरिका ने कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की.