ईरान से मिल रही जान की धमकी पर बोले ट्रंप, 'अगर कुछ हुआ तो' वह पूरे ईरान को उड़ा देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी. इस बीच ईरान ने भी ट्रंप को बड़ी चेतावनी दी है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी. इस बीच ईरान ने भी ट्रंप को बड़ी चेतावनी दी है

author-image
Mohit Saxena
New Update
Trump on Greenland and Iran

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित हो रही जान की धमकियों को लेकर कहा,'अगर कुछ हुआ तो' वह पूरे ईरान को उड़ा देंगे. मंगलवार दोपहर को एक शो में राष्ट्रपति से ईरान की ओर से मिल रही हत्या की धमकियों के बारे में सवाल किया गया. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने 13 जुलाई, 2024 को बटलर, पेनसिल्वेनिया में हुई रैली का क्लिप प्रसारित किया. इसमें ट्रंप एक हमलावर की गोली से बाल-बाल बचे थे, और साथ में लिखा था, 'इस बार गोली नहीं चूकेगी.'

Advertisment

इस पर ट्रंप बोले, 'खैर, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन मैंने सूचना दे दी है,' राष्ट्रपति ने पावलिच से कहा. 'अगर कुछ भी हुआ, तो हम पूरे देश को उड़ा देंगे.' ट्रंप  ने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन पर उंगली उठाते हुए कहा कि जब ईरानियों ने ट्रंप और ट्रंप प्रशासन के अन्य अधिकारियों की जान को लगातार खतरा पहुंचाया था, तब बाइडेन को ईरानियों के खिलाफ और अधिक सख्त रुख अपनाना चाहिए था. 

गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

इस बीच ईरान ने ट्रंप को बड़ी चेतावनी जारी की है. ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कार्रवाई की तो वह इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 

हम उसके हाथ को काट देंगे- ईरान

ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेखरची ने सख्त शब्दों में कहा कि ट्रंप को अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने करने से पहले सोचना होगा. प्रवक्ता ने कहा-"ट्रंप जानते हैं ​कि अगर हमारे नेता की ओर किसी ने भी हाथ बढ़ाया तो हम न केवल उसका हाथ काट देंगे,उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे."

ईरान में अब नए नेतृत्व की तलाश हो रही: ट्रंप  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को 'पॉलिटिको’ को साक्षात्कार दिया था. इंटरव्यू में ट्रंप ने खामेनेई को एक बीमार शख्स बताया था. ट्रंप का कहना था कि खामेनेई को अपने देश को ठीक से चलाना चाहिए. लोगों की हत्या बंद करना होगा. इससे पहले ट्रंप ने खामेनेई के करीब 40 वर्ष के शासन को खत्म करने का आह्वान किया था. उस समय ट्रंप ने कहा था ​कि ईरान में अब नए नेतृत्व की तलाश हो रही है. 

Donald Trump
Advertisment