/newsnation/media/media_files/2025/07/12/donald-trump-reached-texas-with-wife-amid-texas-flood-2025-07-12-09-39-29.jpg)
Texas Flood
Texas Flood: अमेरिका के टेक्सस में बाढ़ के वजह से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच हालात का जायजा लेने के लिए खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप टेक्सस पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पीड़ितों और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की.
Texas Flood: ट्रंप ने कही ये बातें
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इलाके का दौरा किया है. तबाही पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. प्रलय में 10 साल पुराने उखड़ गए हैं. मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा ये बहुत ज्यादा बुरा है.
VIDEO | US President Donald Trump (@potus) visited flood-ravaged Texas and lauded state and local officials, even amid mounting criticism that they may have failed to warn residents quickly enough that a deadly wall of water was coming their way.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2025
"We just were making a little… pic.twitter.com/cEpemQZfcL
टेक्सस में चार जुलाई को बाढ़ आई थी, जिसमें प्रदेश में प्रलय मचा दिया था. प्रलय में अब तक 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. 160 से अधिक लोग अब भी लापता है. बाढ़ ने केर काउंटी को सबसे अधिक प्रभावित किया है. गुरुवार को ट्रंप ने कहा था कि हम शुरू से वहां पर हैं.
Texas Flood: छत पर रहकर बचाई जान, बनाए बाढ़ के भयावह वीडियो
चार जुलाई को टेक्सस में एक तूफान आया था, जिस वदह से 45 मिनट में ही ग्वाडालूप नदी 26 फीट तक उफना गई थी. अचानक बाढ़ आने से नदी के पास रहने वाले लोग मुश्किल में आ गए. उन्होंने छत पर रहकर अपनी जान बचाई. इस दौरान लोगों ने बाढ़ की भयावहता के वीडियोज और फोटो बनाए.
Texas Flood: 200 घर न्यू मेक्सिको में क्षतिग्रस्त
मीडिया रिपोेर्ट के अनुसार, टेक्सास से सटे हुए न्यू मेक्सिको में भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण रुइदोसो नदी उफना गई. बाढ़ के चलते 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय आपात अधिकारियों ने चेतावनी दी कि क्षतिग्रस्त घरों की संख्या बढ़ सकती है. पहाड़ी इलाकों में सर्वे का काम जारी है. मंगलवार को आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दो बच्चों सहित तीन लोग शामिल थे.