दुनिया में पीएम मोदी का फिर से बजा डंका, सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर बरकरार
अवैध मार्केट पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, दो दर्जन दुकानें ध्वस्त
कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर
आजकल बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान: केविन पीटरसन
अयोध्या: सपा के 'पीडीए महासम्मेलन' में कुर्सी के लिए बवाल, कार्यकर्ता आपस में भिड़े
सावन विशेष: त्रिशूल, डमरू और नाग, जानें शिव के इन तीनों प्रतीकों की रहस्यमयी कथा
अमजद खान: गब्बर से लेकर वाजिद अली शाह तक, भारतीय सिनेमा के अमर नायक-खलनायक
भारत में स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की हुईं सर्वाइकल कैंसर जांच
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Donald Trump के पोस्ट ने पूरी दुनिया में मचाई हलचल, कहा-कल की रात बहुत बड़ी होने वाली है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्ट ने दुनिया को सोचने पर किया मजबूर, मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला.  

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्ट ने दुनिया को सोचने पर किया मजबूर, मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump new

donald trump (social media)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्ट ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मंगलवार को वह किस तरह का निर्णय लेने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, 'कल की रात बहुत बड़ी होने वाली है. इस बारे में मैं ठीक वैसे ही बताऊंगा जैसे कि ये है.' इस पोस्ट के बाद पूरी दुनिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे पहला अंदेशा हाल ही  में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत पर जाता है. इस तीखी बहस के बाद अब ट्रंप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. 

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने इससे एक घंटे पहले भी एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, एकमात्र राष्ट्रपति जिसने यूक्रेन की कोई भी जमीन रूस को नहीं सौंपी. उन्होंने कहा कि जब कमजोर और अप्रभावी डेमोक्रेट आलोचना करते हैं तो फेक न्यूज खुशी-खुशी उनकी कही हर बात को सामने रख देती है. 

यूक्रेन पर बड़ी बैठक कर सकते हैं ट्रंप 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता कैंसल करने पर चर्चा को लेकर अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इस तरह की मदद बीते प्रशासन में देखने को मिली. अब ट्रंप प्रशासन की ओर से एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के नए विकल्प ढूंढ़ रहे हैं. उन पर कार्रवाई की तैयारी को लेकर विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ समेत अफसरों के संग बैठक करेंगे.

आपको बता दें कि बीते दिनों व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली. ट्रंप ने जेलेंस्की को तगड़ी लताड़ लगाई थी. ट्रंप ने यूक्रेन को युद्ध झोंकने के लिए जेलेंस्की को दोषी ठहराया. उनका कहना था कि आज पूरी दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है. यूक्रेन के इस युद्ध में जीतने की संभावना न के बराबर है. इस बीच जेलेंस्की ने कहा, वह शांति चाहते हैं, लेकिन इस शर्त पर की रूस उस पर दोबारा हमला न करे. 

जेलेंस्की को मिला ब्रिटेन का समर्थन 

इस बहस के बाद से कई यूरोपियन देश जेलेंस्की के समर्थन में खड़े हो गए हैं. इस कड़ी में ब्रिटेन के पीएम स्टॉर्मर भी हैं. उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें कई देशों से अटूट समर्थन मिल रहा है. इस दौरान स्टॉर्मर ने जेलेंस्की से कहा कि आपको पूरे ब्रिटेन का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, हम आपके साथ खड़े हैं. भले ही युद्ध में कितना भी समय लग जाए. इस दौरान जेलेंस्की ने उन्हें और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए आभार व्यक्त किया. 

Donald Trump America President Donald Trump American President Donald Trump American Presidents Donald Trump
      
Advertisment