/newsnation/media/media_files/2025/11/08/donald-trump-likely-to-meet-vladimir-putin-in-hungary-2025-11-08-07-29-06.jpg)
Trump-Putin Meeting (File)
US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि वे जल्द ही अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने शुक्रवार को इस मुलाकात के संकेत दिए. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के साथ बात करते हुए जानकरी दी कि वे हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.
अमेरिका के प्रतिबंधों से बचने की कोशिश कर रहे हंगरी के पीएम
विक्टर ओरबान से मुलाकात के दौरान, ट्रंप ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक मौका हमेशा रहता है. बहुत अच्छा मौका. हम बात कर रहे हैं लेकिन बाद में इस बारे में रिपोर्ट करेंगे. बिना कोई और जानकारी दिए. ट्रंप ने विक्टर ओरबान के रुख के प्रति सहानुभूति दिखाई. ओरबान फिलहाल अमेरिका के प्रतिबंधों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने तर्क दिया कि हंगरी चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ है, जिस वजह से वैकल्पिक स्रोतों से ऊर्जा आयात करना मुश्किल है.
ट्रंप ने कहा कि ये बहुत बड़ा देश है. लेकिन उसके पास समुद्र नहीं है. उनके पास बंदरगाह नहीं है. इस वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पुतिन ने रियायत देने से किया इनकार
पिछले माह ही ट्रंप ने बुडापेस्ट में पुतिन से मिलने की योजना बनाई थी. लेकिन रूस द्वारा प्रस्तावित सीजफायर को अस्वीकार करने के बाद ये बैठक स्थागित कर दिया था. पुतिन ने कोई भी रियायात देने से इनकार कर दिया है. मॉस्को का कहना है कि युद्धविराम के लिए यूक्रेन को अतिरिक्त क्षेत्र सौंपना ही होगा.
व्यर्थ बैठक नहीं चाहते ट्रंप
ट्रंप पहले भी चुके हैं कि वे एक व्यर्थ बैठक नहीं चाहते हैं. लेकिन उन्होंने संभावित प्रगति का संकेत दिया है. उन्होंने पिछले महीने रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए थे. ये प्रतिबंध रूस के अलावा, हगंरी, भारत और चीन जैसे देशों पर भी लागू हुआ.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us