ट्रंप की 'ऑयल स्ट्राइक' से कांप उठा क्यूबा! हवाना को दी आखिरी चेतावनी, क्या घुटने टेकेगा ड्रैगन और रूस का करीबी दोस्त?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर क्यूबा को वेनेजुएला से तेल और धन मिलने पर रोक की चेतावनी दी है. उन्होंने हवाना से अमेरिका के साथ डील करने को कहा. इस बयान से क्यूबा-वेनेजुएला-अमेरिका संबंधों में नया तनाव उभरकर सामने आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर क्यूबा को वेनेजुएला से तेल और धन मिलने पर रोक की चेतावनी दी है. उन्होंने हवाना से अमेरिका के साथ डील करने को कहा. इस बयान से क्यूबा-वेनेजुएला-अमेरिका संबंधों में नया तनाव उभरकर सामने आया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
donald trump (4)

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर क्यूबा को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वेनेजुएला से उसे मिलने वाला तेल और वित्तीय सहायता अब बंद की जाएगी. ट्रंप ने Havana से अमेरिका के साथ “डील” करने की अपील करते हुए चेताया कि यह कदम “बहुत देर होने से पहले” उठाया जाना चाहिए. विश्लेषकों के अनुसार यह बयान क्यूबा पर आर्थिक और राजनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है.

Advertisment

क्यूबा में हो सकता है ब्लैकआउट

क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला से मिलने वाले रियायती तेल पर निर्भर रहा है. यह व्यवस्था पूर्व राष्ट्रपति Hugo Chávez के दौर में मजबूत हुई थी. हाल के वर्षों में वेनेजुएला की अपनी आर्थिक चुनौतियों के बावजूद क्यूबा को ऊर्जा आपूर्ति जारी रही. ट्रंप की चेतावनी से क्यूबा में पहले से जारी ऊर्जा संकट और ब्लैकआउट की समस्या और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है.

पिछले सप्ताह अमेरिकी बलों ने कराकस से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर अमेरिका पहुंचाया है. इस ऑपरेशन में 32 क्यूबाई सुरक्षा कर्मियों और 23 वेनेजुएला सैनिकों की मौत हुई. 

अमेरिकी नीति के संकेत

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि वेनेजुएला को अब “संरक्षण की आवश्यकता नहीं” है और अमेरिका अब क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने की भूमिका में है. जानकारों के अनुसार यह भाषा क्यूबा पर दबाव बढ़ाने और वेनेजुएला के साथ उसके सहयोग को कमजोर करने की ओर इशारा करती है. तेल और वित्तीय संसाधनों को कूटनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की यह नीति पहले भी देखी गई है.

trump truth
प्रेसिडेंट ट्रंप पोस्ट Photograph: (Truth)

क्षेत्रीय और वैश्विक प्रतिक्रिया

क्यूबा और कुछ अन्य देशों ने अमेरिकी रुख की आलोचना की है और इसे संप्रभुता में हस्तक्षेप बताया है. दूसरी ओर, अमेरिका में इस नीति को लेकर बहस जारी है कि क्या आर्थिक दबाव से राजनीतिक बदलाव संभव है. लैटिन अमेरिका में बढ़ता यह तनाव वैश्विक ऊर्जा बाजार और कूटनीतिक संतुलन पर भी असर डाल सकता है.

आगे क्या होगा? 

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की चेतावनी क्यूबा की अर्थव्यवस्था और विदेश नीति दोनों को प्रभावित कर सकती है. अगर तेल आपूर्ति बाधित होती है तो हवाना के पास वैकल्पिक स्रोत खोजने या अमेरिका के साथ बातचीत बढ़ाने के सीमित विकल्प होंगे. आने वाले हफ्तों में यह स्पष्ट होगा कि यह दबाव रणनीति किस दिशा में जाती है.

ये भी पढ़ें- तेहरान की सरकार गिरने के बाद इजरायल-ईरान मिलकर करेंगे काम: नेतन्याहू

venezuela Venezuela crisis
Advertisment