अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नाटों के जरिए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को वह रूस पर एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं. बीते कुछ दिनों में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर नाराजगी व्यक्त की. फरवरी 2022 में शुरू हुए यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हो पाई है. ट्रंप ने कहा था कि 'मुझे लगता है कि सोमवार को रूस पर मैं एक बड़ा बयान देने जा रहा हूं.' ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका, नाटो और यूक्रेन के बीच एक नया समझौता हुआ है.
इसके तहत अमेरिका नाटो को हथियार देगा. इन हथियारों की कीमत नाटो अमेरिका को चुकाएगा. ट्रंप ने कहा कि हम नाटो को हथियार भेज रहे हैं. नाटो उन हथियारों की 100 प्रतिशत भुगतान कर रहा है. नाटो यही हथियार यूक्रेन को देने वाला है. इस तरह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार यूक्रेन को हथियार भेजने का निर्णय लिया है.
यह फैसला प्रेसिडेंशियल अथॉरिटी के तहत लिया जाएगा. इसके तहत राष्ट्रपति आपातकालीन स्थिति में मित्र देशों को अमेरिकी हथियार भंडार से सीधे सैन्य सैन्य सहायता दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पैकेज करीब 300 मिलियन डॉलर का करीब 2500 करोड़ रुपए का हो सकता है. हथियारों में डिफेंस, पेट्रो आर्ट मिसाइल और मीडियम रेंज के अटैक रॉकेट सिस्टम्स की सप्लाई हो सकती है. राष्ट्रपति ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को 72 घंटों की मोहलत दी है.