/newsnation/media/media_files/2025/08/27/trump-file-2025-08-27-09-29-53.jpg)
Donald Trump
इस्राइल-हमास के बीच गाजा में लंबे वक्त तक हुए युद्ध के बाद अब शांति है. दोनों पक्ष शांति समझौते के नियमों को मान रहे हैं. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए बोर्ड ऑफ पीस के गठन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये फैसला गाजा में शांति स्थापित करने की अमेरिकी योजना का दूसरा चरण है.
संस्था के सदस्यों की घोषणा जल्द
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टूथ सोशल पर इस बारे में एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि बोर्ड ऑफ पीस का गठन हो गया है. जल्द ही इस संस्था के सदस्यों की घोषणा की जाएगी. ट्रंप ने आगे कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये अब तक का सबसे प्रतिष्ठित और महान बोर्ड है.
It is my Great Honor to announce that THE BOARD OF PEACE has been formed. The Members of the Board will be announced shortly, but I can say with certainty that it is the Greatest and Most Prestigious Board ever assembled at any time, any place.: @realDonaldTrumppic.twitter.com/3lWnXmCD5T
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) January 16, 2026
ट्रंप संभालेंगे पीस बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा
बोर्ड के गठन से पहले फलस्तीनी टेक्नोक्रेटिक समिति की घोषणा हुई थी. ये समिति 15 सदस्यीय है. इस समिति के पास ही गाजा के रोजमर्रा के शासन को संभालने की जिम्मेदारी है. बोर्ड ऑफ पीस की देखरेख में ये समिति काम करेगी. ट्रंप ने कहा कि वे खुद अध्यक्ष का जिम्मा संभालेंगे और पीस बोर्ड का नेतृत्व करेंगे. योजना में गाजा को सुरक्षित करने, जांचने-परखने और फलस्तीनी पुलिस यूनिट्स को ट्रेनिंग देने में मदद के लिए बल की तैनाती करने का प्रावधान है.
हमास के अधिकारी ने क्या कहा
हमास के एक वरिष्ठ नेता बस्सेम नईम ने एक दिन पहले एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब गेंद अमेरिकी गारंटर, मध्यस्थों और इंटरनेशनल कम्युनिटी के पास है. वे अब समिति को सशक्त बनाएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us