गाजा में स्थाई शांति के लिए ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस का किया ऐलान, खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे इसके अध्यक्ष

हमास-इस्राइल के बीच लंबे वक्त बाद शांति आई है. गाजा में स्थाई शांति लागू करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस का ऐलान किया है, जिसका जिम्मा खुद ट्रंप ही संभालेंगे.

हमास-इस्राइल के बीच लंबे वक्त बाद शांति आई है. गाजा में स्थाई शांति लागू करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस का ऐलान किया है, जिसका जिम्मा खुद ट्रंप ही संभालेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump

इस्राइल-हमास के बीच गाजा में लंबे वक्त तक हुए युद्ध के बाद अब शांति है. दोनों पक्ष शांति समझौते के नियमों को मान रहे हैं. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए बोर्ड ऑफ पीस के गठन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये फैसला गाजा में शांति स्थापित करने की अमेरिकी योजना का दूसरा चरण है.  

Advertisment

संस्था के सदस्यों की घोषणा जल्द

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टूथ सोशल पर इस बारे में एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि बोर्ड ऑफ पीस का गठन हो गया है. जल्द ही इस संस्था के सदस्यों की घोषणा की जाएगी. ट्रंप ने आगे कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये अब तक का सबसे प्रतिष्ठित और महान बोर्ड है. 

ट्रंप संभालेंगे पीस बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा

बोर्ड के गठन से पहले फलस्तीनी टेक्नोक्रेटिक समिति की घोषणा हुई थी. ये समिति 15 सदस्यीय है. इस समिति के पास ही गाजा के रोजमर्रा के शासन को संभालने की जिम्मेदारी है. बोर्ड ऑफ पीस की देखरेख में ये समिति काम करेगी. ट्रंप ने कहा कि वे खुद अध्यक्ष का जिम्मा संभालेंगे और पीस बोर्ड का नेतृत्व करेंगे. योजना में गाजा को सुरक्षित करने, जांचने-परखने और फलस्तीनी पुलिस यूनिट्स को ट्रेनिंग देने में मदद के लिए बल की तैनाती करने का प्रावधान है.

हमास के अधिकारी ने क्या कहा

हमास के एक वरिष्ठ नेता बस्सेम नईम ने एक दिन पहले एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब गेंद अमेरिकी गारंटर, मध्यस्थों और इंटरनेशनल कम्युनिटी के पास है. वे अब समिति को सशक्त बनाएंगे. 

Donald Trump Gaza
Advertisment