डोनाल्ड ट्रंप ने एक झटके मेंं 10 फीसदी टैरिफ कम करने का किया ऐलान, शी जिनपिंग को दिया निमंत्रण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. चीन पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की बताई वजह.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. चीन पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की बताई वजह.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump

donald trump Photograph: (social media)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 अक्टूबर यानि गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं की बहुप्रतीक्षित मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में जारी है. चीनी के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस मुलाकात में चीन-अमेरिकी संबंधों और सामान चिंता वाले मामलों पर चर्चा हुई. इस बीच ट्रंप ने दस फीसदी टैरिफ को तत्काल रूप से कम करने का ऐलान किया है.अमेरिका ने फेंटानिल को रोकने के लिए चीन पर इस तरह टैरिफ लगाया था. इसके बदले अमेरिका से चीन अब सोयाबीन खरीदेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि चीन के सख्‍त रुख के कारण अमेरिका को झुकना पड़ा. इस तरह से अमेरिका को रेअर अर्थ की सप्‍लाई का रास्‍ता साफ हो सकता है.

Advertisment

मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अगले साल अप्रैल माह में चीन की यात्रा होंगे. वहीं इसके कुछ समय के बाद शी जिनपिंग अमेरिका की यात्रा पर आएंगे. दोनों के बीच वॉशिंगटन में मुलाकात संभव है. इस बीच ट्रंप ने बातचीत को बेहद सकारात्मक बताया. उन्होंने अपनी मुलाकात को 12 में से 10 नंबर दिया. इसे बड़ी सफलता बताया है. 

ट्रंप से मिलकर क्‍या बोले शी जिनपिंग

चीन के राष्‍ट्रपति ने कहा कि दक्षिण कोरिया में इस बैठक में दोनों देशों की ट्रेड टीम के बीच खास सहमति बनी.  यह बातचीत ट्रेड को लेकर तनाव को कम करने पर की गई. उन्‍होंने कहा कि दोनों ही देशों के बीच लंबे वक्त से चर्चा जारी है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच कई चीजों पर समझौता होगा. उन्‍होंने कहा कि टैरिफ में 10 फीसदी की कमी तुरंत प्रभाव से शुरू हो गई. 

अमेरिका को रेअर अर्थ मिलने में अब कोई बाधा नहीं: ट्रंप

चीनी राष्‍ट्रपति के संग मुलाकात को लेकर ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका को चीन से रेअर अर्थ मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. ट्रंप ने इस बीच किसी तरह की ​डील का जिक्र नहीं किया. दरअसल रेअर अर्थ का मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव का बड़ा कारण रहा है. 

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में कौन हुआ शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संग बैठक में विदेश मंत्री मार्को रुबयि, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट,अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर, वॉइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और चीन में अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू भी शामिल होने के लिए पहुंचे. 

China Xi Jinping doanld trump
Advertisment