Donald Trump ने किया ऐलान, एक अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया पर लगेगा 25% टैरिफ, भारत पर भी होगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह 1 अगस्त से जापान और  दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह 1 अगस्त से जापान और  दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
donald trump

donald trump (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. टैरिफ की यह नवीनतम घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब ट्रंप ने कहा था कि वह सोमवार को एक दर्जन देशों के नेताओं को खत भेजेंगे. 

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों पर प्रतिकूल का प्रभाव हो सकता है

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ इस निर्णय का ऐलान किया है. यहां उन्होंने हर देश के नेताओं को भेजे गए पत्रों की प्रतियां पोस्ट कीं. दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को भेजे गए पत्रों में उन्हें चेताया कि वे अपने आयात करों में बढ़ोतरी करके जवाबी कार्रवाई न करें. अन्यथा अमेरिकी प्रशासन आयात करों में बढ़ोतरी करेगा. इसका जापान और दक्षिण कोरिया के ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों पर प्रतिकूल का प्रभाव हो सकता है. 

ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को लिखे पत्रों में कहा, "यदि किसी कारण से आप अपने टैरिफ बढ़ाने का निर्णय करते हैं, तो आप उन्हें जिस भी संख्या में बढ़ाना चाहते हैं, वह हमारे की से लगाए जाने वाले 25 प्रतिशत में जोड़ा जाएगा."

टैरिफ पत्र भी मिलने की उम्मीद है

भारत को मंगलवार अमेरिकी राष्ट्रपति से बहुप्रतीक्षित टैरिफ पत्र भी मिलने की उम्मीद है. नई दिल्ली और वाशिंगटन द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर विस्तृत बातचीत में उलझे हैं. दोनों देशों के बीच यह सौदा 9 जुलाई की समयसीमा से पहले ही अंतिम रूप ले लेगा. इसके बाद भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लागू हो जाएगा.

Donald Trump America President Donald Trump
Advertisment