White House: अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप, इस मुद्दे पर गरमाई बातचीत

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और रामाफोसा की बैठक हुई. जिसमें श्वेतों के नरसंहार के मुद्दे पर बात शुरू हो गई. दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति थोड़े असहज हुए लेकिन शांत रहे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Donald Trump and Cyril Ramaphosa Meeting at White House on White People Genocide

Donald Trump and Cyril Ramaphosa

व्हाइट हाउस में एक बार फिर से हंगामा हो गया. क्योंकि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ सबसे विवादास्पद मुद्दों से बात की. इसमें व्हाइट लोगों के नरसंहार का मुद्दा शामिल था. श्वेत लोगों के नरसंहार के आरोपों को दक्षिण अफ्रीका ने सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisment

थोड़ी ही देर में गरमा गया बैठक का माहौल

दोनों नेताओं के बीच, बात सामान्य रूप से शुरू हुई. ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी गोल्फ खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने रामाफोसा से कहा कि वे खनिजों और व्यापार के बारे में बात करना चाहते हैं. बैठक के दौरान ही ट्रंप ने एक वीडियो चलाया, जिसमें श्वेतों के नरसंहार के साक्ष्य देने की बात की गई थी. वीडियो के दौरान, रामाफोसा सहम से गए. वीडियो के बाद ट्रंप ने कहा कि वीडियो में हजारों श्वेत किसानों की कब्रें दिखाई दे रहीं हैं. इस पर रामाफोसा ने कहा कि उन्होंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा. वे यह पता लगाएंगे कि ये कौन का स्थान है. ट्रंप ने इसके बाद लेखों की मुद्रित प्रतियां दिखाईं. उन्होंने कहा कि इसे मारे गए श्वेत दक्षिण अफ्रीकी लोगों को दिखाया गया. 

ट्रंप ने कहा कि लोग अपनी जान बचाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भाग रहे हैं. उनकी जमीन को हड़पा जा रहा है. उन्हें मारा जा रहा है.  रामाफोसा ने ट्रंप के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों का खंडन करते हैं. 

क्या बोले रामाफोसा

व्हाइट हाउस से निकलते वक्त रामाफोसा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही. बैठक में गोल्फ को लेकर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मैं ट्रंप के लिए गिफ्ट के रूप में 14 किलो की गोल्फ बुक लेकर आया हूं.

 

Donald Trump white-house
      
Advertisment