/newsnation/media/media_files/2025/06/25/us-president-donald-trump-2025-06-25-22-37-51.jpg)
US President Donald Trump Photograph: (Social Media)
Trump on India-Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम का क्रेडिट लिया है. नीदरलैंड के हेग में आयोजित नाटो समिट 2025 में शामिल होने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर दोहराया कि मैंने भारत और पाकिस्तान से दो टूक कहा कि अगर लड़ोगे तो मैं दोनों में से किसी के साथ ट्रेड डील नहीं करूंगा, जिसके बाद दोनों देश सीजफायर के राजी हो गए.
#WATCH | Hague, Netherlands: US President Donald Trump says "...The most important of all, India and Pakistan...I ended that with a series of phone calls on trade. I said if you're going to go fighting each other, we're not doing any trade deal. The General from Pakistan was in… pic.twitter.com/xQpQl86jbA
— ANI (@ANI) June 25, 2025
व्हाइट हाउस के सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नीदरलैंड के हेग में कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रेड डील को लेकर फोन पर बातचीत की लंबी सीरीज के बाद मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करा दिया. ट्रंप बोले, मैंने दो टूक कहा अगर आप आपस में लड़ोगे तो मैं तुम्हारे साथ कोई ट्रेड डील नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के जनरल मेरे ऑफिस में थे. प्रधानमंत्री मोदी मेरे करीबी दोस्त हैं. वह बहुत सज्जन और महान व्यक्ति हैं. भारत-पाकिस्तान युद्ध को बीच मैंने दोनों को लड़ाई खत्म करने के तर्क दे दिया. मैंने कहा हम आपसे कोई ट्रेड डील नहीं करेंगे अगर आप लड़ोगे तो. तब उन्होंने कहा नहीं, हम ट्रेड डील करना चाहते हैं और इस तरह से हमने एक परमाणु युद्ध रोक दिया.
ट्रंप पहले भी दोहरा चुके हैं ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का श्रेय लिया है. इससे पहले भी ट्रंप कई बार यह बात दोहरा चुके हैं. ऐसा तो तब है जब हाल ही में जी-7 की बैठक में भाग लेने कनाडा गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर लंबी बात की थी. विदेश सचिव ने जानकारी देते हुए बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े किसी भी विषय में ट्रेड डील पर कोई बात नहीं हुई. पीएम मोदी ने दोहराया कि पाकिस्तान के कहने पर ही भारत युद्ध विराम को तैयार हुआ था.