Apple CEO टिम कुक को ट्रंप ने दी नसीहत, भारत में प्रोडक्शन को लेकर डाल रहे रोड़ा

iPhone Production: डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से भारत में फैक्टरी न लगाने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि ऐपल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन करे. 

iPhone Production: डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से भारत में फैक्टरी न लगाने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि ऐपल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन करे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
apple production

apple production (social media)

iPhone Production:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी मौके को चूकना नहीं चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय खुद ले लिया. यहां तक की सऊदी अरब में भी उन्होंने खुलकर कहा कि दोनों देशों के बीच उनकी वजह से मध्यस्था हो सकी. अब ट्रंप ने ऐपल कंपनी के सीईओ टिम कुक से भारत में प्रोडक्शन न करने की बात कही है. ऐपल कंपनी भारत में जगह-जगह आईफोन का प्रोडक्शन के लिए प्लांट लगा रही है. इस बात से डोनाल्ड ट्रंप काफी विचलित हैं. इस बीच ट्रंप ने टिम कुक को कहा कि हमें भारत में प्रोडक्शन में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है. इंडिया खुद अपना ख्याल रख सकता है. 

Advertisment

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर जारी है. इससे बचने के लिए ऐपल सेफ पैसज ढूंढ़ रहा है. उसे भारत सबसे मुफीद जगह लगती है. ऐसे में ऐपल की प्लानिंग है कि वह पूरा प्रोडक्शन चीन से उठाकर भारत में करे, लेकिन ट्रंप रोड़ा बन रहे हैं. 

टिम भारत को ऐपल का उत्पादन हब बनाने की कोशिश में हैं. हाल ही में उन्होंने जानकारी दी कि अमेरिका में बिकने वाले 50 फीसदी आईफोन भारत में तैयार होते हैं. इस आंकड़े को देखकर ट्रंप चाहते हैं कि ऐपल कंपनी भारत से अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन शिफ्ट करे. टिम से बातचीत में ट्रंप का कहना है कि अब कंपनी अमेरिका में ही अपना प्रोडक्शन बढ़ाने का काम करेगी.  

प्रोडक्शन बढ़ाने के ​लिए ऐपल 500 अरब डॉलर के निवेश के साथ अपने उत्पादन को बढ़ा सकती है. अमेरिका में भारी निवेश के साथ-साथ यहां पर रहने वालें लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ऐपल ही नहीं बल्कि बाकी बड़े ब्रांड भी अमेरिका में निवेश करें. इस तरह से अमेरिका में नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे.

‘मेक इन इंडिया’ के​ लिए कठिन चुनौती

आपको बता दें कि भारत में आईफोन प्रोडक्शन टाटा और Foxconn के साथ मिलकर हो रहा है. मेक इन इंडिया वाले फोन यहां से अमेरिका में भेजे जा रहे हैं. लेकिन ट्रंप का टिम कुक से भारत में फैक्टरी न लगाने के लिए कहना ‘मेक इन इंडिया’ के​ लिए कठिन चुनौती है. 

apple Apple CEO Tim Cook Apple CEO American President Donald Trump american president donald trump says
      
Advertisment