म्यांमार में विनाशकारी भूकंप ने मचाई तबाही, मलबे में दबे लोगों की संख्या पता नहीं, घायलों को नहीं मिल रहे ब्लड डोनर

म्यांमार में आए विनाशकारी भूंकप ने अब 25 लोगों की जान ले ली है. इस दौरान अस्पतालों में घायलों को ब्लड डोनर्स नहीं मिल रहे हैं.  

म्यांमार में आए विनाशकारी भूंकप ने अब 25 लोगों की जान ले ली है. इस दौरान अस्पतालों में घायलों को ब्लड डोनर्स नहीं मिल रहे हैं.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
earthquake news

earthquake (social media)

म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बाद घायलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कई क्षेत्रों के नागरिकों से रक्तदान की अपील की गई है. कई अस्पतालों में खून की कमी को देखा जा रहा है. प्रशासन ने कहा कि स्थानीय अस्पतालों में ब्लड डोनर्स की तुरंत जरूरत है. म्यांमार और थाईलैंड सहित पांच देशों में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप से भयानक तबाही मची. भूकंप रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता पर दर्ज किया गया. भूकंप ने म्यांमार में 25 लोगों की जान ले ली है. वहीं कई लोग घायल बताए गए हैं. 

Advertisment

वहीं थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 30 मंजिला अधूरी बनी इमारत गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. 81 लोग मलबे में दब गए. भूकंप का असर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन के प्रांत में महसूस किया गया. 

कई इलाकों में बचाव अभियान 

म्यांमार में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है. यहां के मंडाले शहर में 20 से अधिक की जान गई हैं. वहीं एक अन्य इलाके में 5 लोगों की जान गई. गंभीर रूप से कई लोग घायल हुए. भूकंप के बाद लगातार आ रहे झटके से दहशत देखी जा रही है. बचाव दल कई इलाकों में राहत अभियान चला रहे हैं. अभी तक मलबे में दबे लोगों की संख्या का पता नहीं चल सका है. 

81 लोग मलबे में दबे हुए हैं

थाईलैंड राजधानी में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई. बैंकॉक में भूकंप ने एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त कर दिया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 81 लोग मलबे में दबे हुए हैं. थाईलैंड के डिप्टी पीएम फूमथम वेचायाचाई के अनुसार, इस हादसे की वजह म्यांमार में आया भूकंप था. यहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है. 

मस्जिद का एक हिस्सा भी ढह गया

भूकंप से म्यांमार के मंडाले में 90 वर्ष पुराना ऐतिहासिक ‘अवा ब्रिज’ इरावदी नदी में गिर पड़ा. इसके साथ एक मस्जिद का हिस्सा भी ढह गया. इस दौरान तीन की मौत हो गई. राजधानी नेप्यीदा में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दौरान लोग इधर उधर भागते दिखाई दिए.

newsnation earthquake Myanmar Thailand Newsnationlatestnews
Advertisment