बड़े युद्ध का ऐलान: पड़ोसी देश की सीमा पर हुआ हमला, 19 जवानों ने गंवाई जान, खूनी खेल शुरू

अफगानिस्तान तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सेना की ओर से पाकिस्तान की उन जगहों पर तबाह किया गया है जो अफगानिस्तान पर हमले की   योजना और उनके समर्थकों को ठिकाने के रूप में उपयोग किया था.

अफगानिस्तान तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सेना की ओर से पाकिस्तान की उन जगहों पर तबाह किया गया है जो अफगानिस्तान पर हमले की   योजना और उनके समर्थकों को ठिकाने के रूप में उपयोग किया था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
afghanistan attack on pakistan

afghanistan attack on pakistan (social media)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर हवाई हमले हुए थे, इसमें कई महिलाओं और बच्चों की  मौत हो गई. अब तालिबान सेना ने पलटवार किया है. तालिबान सेना ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इससे पाकिस्तान काफी नुकसान हुआ है. तालिबान सेना की ओर से यह हमले सीमा के पास किए गए हैं. इस हमले में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. ऐसा दावा है कि इस हमले पाकिस्तान 19 जवान मार गिराया गया. अफगानिस्तान के इस पलटवार को अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. 

Advertisment

पाकिस्तान के ठिकाने ध्वस्त किए 

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी पुष्टि की है. सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को ध्वस्त किया है, जहां अफगानिस्तान पर हमलों की योजना बनाई जा रही थी. इन ठिकानों को हमले के रूप में उपयोग किया जा रहा था.

पाकिस्तान ने किया था हमला

पाकिस्तान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत में एक ट्रेनिंग सेंटर को तबाह कर दिया था. इसके साथ विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान आरंभ किया था. पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में काफी लोगों की मौत हो गई. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान की इस एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच चुका था. 

दोनों देश की सीमा सटीं  

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाएं आपस में सटी हुई हैं. दोनों देश एक दूसरे पर घुसपैठ का आरोप लगाते हैं. पाकिस्तान अपने देश में आतंकी हमलों को लेकर तालिबान को जिम्मेदार ठहराता है. इससे पहले दोनों देशों के बीच तनाव के हालात पैदा हुए. इस बार पाकिस्तान ने बड़ा एयर स्ट्राइक किया. इसके बाद से तनाव ज्यादा बढ़ गया. 

newsnation afghanistan-taliban afghanistan-taliban-war Newsnationlatestnews Afghanistan Taliban Crisis
      
Advertisment