प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए कड़ी तैयारी, दिखाया एक्शन के पीछे का सच
सावन का पावन महीना! फिर भी शादियों पर क्यों है रोक? जानें इसकी धार्मिक वजह?
करण जौहर ने किया खुलासा, आखिर कैसे उर्फी और निकिता ने जीता शो?
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला
महिला सशक्तिकरण का आदर्श बना गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल, दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में हुई भारी वृद्धि

Cyclone Alfred: चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड से ऑस्ट्रेलिया में मचा हाहाकार, लाखों घरों की बिजली गुल, चल रही तेज हवाएं

Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में आए चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ने जमकर तांडव मचाया. तूफान के चलते सैकड़ों पेड़ गिर गए और लाखों घरों की बिजली गुल गई. अभी भी पूरे इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं.

Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में आए चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ने जमकर तांडव मचाया. तूफान के चलते सैकड़ों पेड़ गिर गए और लाखों घरों की बिजली गुल गई. अभी भी पूरे इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Cyclone Alfred

ऑस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड का कहर Photograph: (Social Media)

Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में आए चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ने जमकर तांडव मचाया. इस तूफान के चलते सैकड़ों पेड़ गिर गए. इसके साथ ही लाखों घरों की बिजली गुल गई. अभी भी इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. क्वींसलैंड राज्य में आए इस तूफान का असर आसपास के अन्य राज्यों में भी देखा जा रहा है. इस तूफान के चलते कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि अभी तक इनकी पुष्टि नहीं हुई है. अल्फ्रेड तूफान के असर से पूरे इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो रही है. जिससे इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

Advertisment

तीन लाख से ज्यादा घरों में छाया अंधेरा

तूफान के चलते सैकड़ों पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए. जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. ऊर्जा वितरक एनर्जेक्स ने एक बयान में कहा है कि क्वींसलैंड के दक्षिण-पूर्व में करीब 316,540 लोगों के घर में तूफान के चलते अंधेरा छा गया है. इस तूफान से गोल्ड कोस्ट शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जहां तूफान के चलते एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने के मजबूर हैं.

क्वींसलैंड तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड

जानकारी के मुताबिक, ये तूफान पिछले 16 दिनों तक चक्रवात के रूप रहा और शनिवार को ये क्वींसलैंड तट पर पहुंच गया. इसके बाद पूरे इलाके में  तेज हवाएं चलने लगीं और भारी बारिश हुई. अल्फ्रेड तूफान के चलते क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिसबेन में भी तूफान आया, जिसका असर दक्षिणी पड़ोसी न्यू साउथ वेल्स में भी देखने को मिला. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा है कि क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में अचानक बाढ़ और तेज हवाओं के कारण स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में फिर उठा विनाशकारी चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में मचा सकता है तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश और बाढ़ की आशंका

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने कैनबरा में प्रसारित अपने भाषण में प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि, 'आने वाले दिनों में भारी बारिश, विनाशकारी हवा के झोंके और तटीय लहरों का असर जारी रहने की संभावना है.'वहीं देश के मौसम विज्ञान ब्यूरो का कहना है कि इससे भारी  बारिश होने की संभावना है. मौसम ब्यूरो का कहना है कि इस बारिश के चलते अचानक बाढ़ आने की संभावना है. जिसका असर ब्रिसबेन के साथ क्वींसलैंड के क्षेत्रीय केंद्रों इप्सविच, सनशाइन कोस्ट और जिमपी पर भी देखने को मिल सकता है.

world news in hindi World News Cyclone Cyclone Update Austraila Cyclone Alfred
      
Advertisment