कोरोना काल को याद करके आज भी लोग सहम जाते हैं. इस दौरान लाखों की तादाद में लोगों की मौत हो गई थी. एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की नई लहर तेजी से पांव पसार रही है. हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहर भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने हालात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
हांगकांग में कोविड-19 के मामलों ने बढ़ाया तनाव
हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के संक्रामक रोग के अनुसार, शहर में कोविड-19 के काफी अधिक मामले सामने आए हैं. बीते वर्ष के बाद से यह सबसे ज्यादा पॉजिटिव रेट बताया गया है. 3 मई तक गंभीर मामलों की संख्या 31 तक पहुंच गई. यह काफी चिंताजनक है. हालांकि ये उछाल बीते दो वर्षों की तुलना में काफी कम है. अन्य संकेत बताते हैं कि वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस यहां के सीवेज के पानी में मिला है. भारी संख्या में लोग अस्पतालों और क्लीनिक पहुंच रहे हैं. उनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं. हांगकांग के मशहूर पॉप स्टार ईसन चान भी इसकी चपेट में हैं. इसके कारण उन्हें ताइवान में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को स्थगित करना पड़ा.
सिंगापुर में बढ़े मामले
सिंगापुर में भी कोरोना के मामले में तेजी दिखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई तक संक्रमण के केस में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यहां पर कुल केस 14,200 तक पहुंच गए हैं. इस दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण में यह बढ़ोतरी जनसंख्या में घटती इम्युनिटी बड़ा कारण है.
चीन-थाईलैंड में मामले बढ़े
चीन की बात की जाए तो यहां पर भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बीते वर्ष भी गर्मियों में यहां पर केस काफी ज्यादा थे. 4 मई तक पांच हफ्ते में यहां पर टेस्ट पॉजिटिविटी दर दोगुनी पहुंच गई. थाईलैंड में अप्रैल में मनाए गए 'सोंगक्रान' फेस्टिवल के बाद से 2 बार कोविड-19 के केस में तेजी देखी गई. यहां पर लोगों से अपील की गई है वह बूस्टर डोज लगवाने को कहा गया है.