मुनीर के बयान से पूरा पाकिस्तान शर्मसार, अमेरिका की धरती पर शहबाज शरीफ की तुलना इस जानवर से की

Pakistan News: आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती पर पाकिस्तान को शर्मसार किया है. यहां पर पाकिस्‍तान अप्रवासियों से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम की तुलना को कुत्ते कर दी. सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी वायरल हो रही है.

Pakistan News: आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती पर पाकिस्तान को शर्मसार किया है. यहां पर पाकिस्‍तान अप्रवासियों से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम की तुलना को कुत्ते कर दी. सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी वायरल हो रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
asim munir

असीम मुनीर Photograph: (social media)

पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर सातवें आसमान पर हैं. वे लगातार विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले से पहले मनीर ने हिंदू और मुस्लिम को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था. अब फील्ड मार्शल ने ऐसा बयान दिया है, जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. इससे पता चलता है कि यहां की सत्ता आर्मी के हाथ में है. यह बयान शहबाज शरीफ के लिए परेशान करने वाला हो सकता है. 

Advertisment

अमेरिका में मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान में कोई कुत्ता भी प्रधानमंत्री बनता है तो उनका समर्थन करना चाहिए. इसक अर्थ साफ है कि मुनीर अपने देश के पीएम को किसी पालतू कुत्‍ते से अधिक नहीं समझते हैं. 

पर्दे के पीछे आर्मी चला रही सरकार 

असीम मुनीर के इस बयान से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान में वजीर-ए-आजम की हालत एक कुत्ते जैसी है. उनके बयान से तय है कि पाकिस्‍तान में इस वक्‍त शहबाज शरीफ एक कटपुतली की तरह है. सरकार सिर्फ दुनिया के लिए मुखौटा है. पर्दे के पीछे से सेना ही पाकिस्तान में सरकार को चला रही है. 

डोनाल्‍ड ट्रंप से मिले मुनीर 

हाल ही में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंच पर पाकिस्तान के फील्‍ड मार्शल व आर्मी चीफ असीम मुनीर को बुलाया था. इस पर सभी के मन में सवाल था कि आखिरकार आर्मी चीफ को क्यों बुलाया गया? इसका मतलब साफ है कि ट्रंप यह जानते हैं कि पाकिस्‍तान में असली सरकार वहां का आर्मी चीफ ही चला रहे हैं. ऐसे में आखिरी फैसला मुनीर ही कर सकेंगे. इस दौरान मनीर ने खुद ही यह ऐलान किया कि शांति का नोबल पीस प्राइज डोनाल्‍ड ट्रंप को मिलना चाहिए. 

Asim Munir Pakistan Army Asim Munir pak army chief asim munir
Advertisment