Viral Video: ओ तेरी! अचानक भरभराकर गिरा अरबों के खजाने से भरा पहाड़, मच गई लूट

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें एक पहाड़ अचानक से भरभराकर गिर जाता है, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच पहले तो चीखें सुनाई देती हैं फिर अचानक से लूट-पाट मचना शुरू हो जाती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kango Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों के कभी हंसाते हैं तो कभी इमोशनल कर देते हैं. कई बार तो रोमांच से भरे रहते हैं तो कई बार हैरानी में भी डाल देते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस वीडियो में एक पहाड़ अचानक से भरभराकर गिर जाता है, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच पहले तो चीखें सुनाई देती हैं फिर अचानक से लूट-पाट मचना शुरू हो जाती है. हैरान कर देने वाला ये वायरल वीडियो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के कटंगा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक ओर इस आपदा के भयानक मंजर ने लोगों की सांसें अटका दी, वहीं दूसरी ओर इस बर्बादी ने देश की किस्मत ही पलट दी. 

Advertisment

और ढह गया पूरा पहाड़

अल जजीरा के अनुसार, डीआर कांगो के खनिज समृद्ध कटंगा क्षेत्र में अचानक से एक पहाड़ भरभराकर कर ढह गया. वायरल फुटेज में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर नजर आ रहे हैं. पहाड़ के ढहते ही पहले तो वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाते हुए छिपते और भागते नजर आते हैं. इसके बाद अचानक से मलबे के ऊपर टूट पड़ते हैं. इस बीच कुछ लोगों ने इस भयानक मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

यूजर्स के आये रिएक्शन

इस मंजर को लेकर विशेषज्ञों ने बताया ये इस पहाड़ के यहां बड़े पैमाने पर तांबा बाहर निकलकर आया है, जिसे लूटने के लिए लोगों का जमावड़ा टूट पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और जमकर शेयर भी किया जा रहा है.  अब यही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिस पर यूजर्स की एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि इस आपदा ने इस देश की किस्मत ही पलट डाली. कुछ लोग अफ्रीका में गरीबी की समस्या पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ लोग पश्चिमी देशों के दखलंदाजी को लेकर चिंता जता रहे हैं. वायरल वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह अफ़्रीका का एक गरीब देश है, मैं समझ नहीं पा रहा कि यह कैसे हुआ?

तांबा का कांगो से कनेक्शन

बता दें कि, तांबे को कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों में से एक है. देश में तांबे का विशाल भंडार है, जो मुख्य रूप से कटंगा क्षेत्र (अब हौट-कटंगा प्रांत) में स्थित है, जो मध्य अफ्रीकी कॉपरबेल्ट का हिस्सा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे समृद्ध खनिज बेल्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि डीआर कांगो दुनिया के कुछ सबसे बड़े उच्च श्रेणी के तांबे के भंडार का घर है. कटंगा का तांबा अपनी उच्च गुणवत्ता और अपेक्षाकृत कम उत्पादन लागत के लिए जाना जाता है, जो इसे वैश्विक बाजारों 

World kango Viral Video
      
Advertisment