"यहीं इंतजार करेंगे और अमेरिका देर न करे..." जब प्रेसिडेंट मादुरो ने ट्रंप को दी थी खुली चुनौती

अमेरिकी बलों ने शनिवार रात वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कराकस के सैन्य अड्डे से गिरफ्तार किया. न्यूयॉर्क ले जाकर उन पर ड्रग तस्करी और हथियार रखने के आरोप लगाए गए. रविवार को व्हाइट हाउस ने उनकी पुरानी चुनौती को लेकर वीडियो जारी कर तंज कसा.

अमेरिकी बलों ने शनिवार रात वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कराकस के सैन्य अड्डे से गिरफ्तार किया. न्यूयॉर्क ले जाकर उन पर ड्रग तस्करी और हथियार रखने के आरोप लगाए गए. रविवार को व्हाइट हाउस ने उनकी पुरानी चुनौती को लेकर वीडियो जारी कर तंज कसा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video  Venezuelan President Nicolas Maduro

राष्ट्रपति Nicolas Maduro Photograph: (X/whitehouse)

वेनेजुएला के राष्ट्रपति Nicolas Maduro को शनिवार देर रात अमेरिकी बलों ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई कराकस स्थित फोर्ट टियूना सैन्य परिसर में उनके आधिकारिक आवास पर की गई. अधिकारियों के अनुसार, यह एक प्री-डॉन ऑपरेशन था और उस समय मादुरो अपने घर में सो रहे थे.

Advertisment

पत्नी भी हिरासत में

इस अभियान के दौरान मादुरो की पत्नी Cilia Flores को भी हिरासत में लिया गया. दोनों को तुरंत अमेरिका ले जाया गया, जहां उन्हें न्यूयॉर्क में कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा. अमेरिकी न्याय विभाग ने इसे वर्षों से चल रही जांच का अहम कदम बताया है.

न्यूयॉर्क में गंभीर आपराधिक मामले

अमेरिका पहुंचने के बाद मादुरो और फ्लोरेस को ब्रुकलिन स्थित Metropolitan Detention Center में रखा गया है. उन पर नार्को-टेररिज्म, अमेरिका में बड़ी मात्रा में कोकीन की तस्करी और अवैध हथियार रखने के आरोप लगाए गए हैं. अभियोजन पक्ष का कहना है कि ये अपराध अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं.

‘कम एंड गेट मी’ बयान फिर चर्चा में

गिरफ्तारी के बाद मादुरो का अगस्त में दिया गया बयान फिर सुर्खियों में आ गया. उस समय उन्होंने कराकस स्थित Miraflores Palace से भाषण देते हुए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को चुनौती दी थी. मादुरो ने कहा था कि वह यहीं इंतजार करेंगे और अमेरिका देर न करे.

व्हाइट हाउस का वायरल वीडियो

रविवार को White House ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 61 सेकंड का एक वीडियो साझा किया. इसमें मादुरो की पुरानी टिप्पणियों के साथ उनकी गिरफ्तारी के दृश्य दिखाए गए. वीडियो को अमेरिका की कड़ी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

रक्षा सचिव की तीखी टिप्पणी

वीडियो में अमेरिकी रक्षा सचिव Pete Hegseth की प्रेस ब्रीफिंग की क्लिप भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मादुरो के पास मौका था, लेकिन अब वह खत्म हो चुका है. इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ दी है.

President Nicolas Maduro Nicolas Maduro
Advertisment