China Vs Taiwan War: ताइवान को लेकर जिस तरह से चीन तैयारी कर रहा है, जिस तरह से जिंगपिंग लगातार ताइवान पर कब्जे की बात करते हैं, उसे लेकर ताइवान अलर्ट मोड में है.
China Vs Taiwan War: ताइवान के समंदर में जो फ्लैश पॉइंट बना है उससे महायुद्ध की चिंगारी उठ रही है. रिपोर्ट में आप देखिए. सुपर पावर के सुपर शिप की जल समाधि का सत्य. क्या ताइवान के समंदर में तूफान आने वाला है? महायुद्ध का आगाज होने वाला है. क्योंकि अमेरिका से जो खबरें आ रही हैं वो डरा रही हैं. ताइवान के लोगों को भी परेशान कर रही क्योंकि जिस अमेरिका के भरोसे चीन से लोहा लेने के बारे में ताइवान सोच रहा है वो अमेरिका खुद चीन की ताकत से परेशान है.
अमेरिकी युद्धाभ्यास आकलन से यह निष्कर्ष निकाला
ताइवान को लेकर जिस तरह से चीन तैयारी कर रहा है, जिस तरह से जिंगपिंग लगातार ताइवान पर कब्जे की बात करते हैं, उसे लेकर ताइवान अलर्ट मोड में है. लेकिन जिस तरह से पेंटागन का एक सिमुलेशन लीक हुआ है, उससे हलचल और तेज हो गई. ओवरमैच ब्रीफ नामक लीक हुए अमेरिकी युद्धाभ्यास आकलन से यह निष्कर्ष निकाला है कि ताइवान को लेकर संभावित संघर्ष चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी अमेरिकी नौसेना के नए जेरा फोर्ड श्रेणी के सुपरवाहक पोतों को डुबो सकती है. कई सिमुलेशन से पता चला है कि चीनी सेना विभिन्न तरीकों से नए विमान वाहक पोतों को नष्ट कर निष्क्रिय कर रही है. ऐसा अमेरिकी वायु शक्ति द्वारा युद्ध की दिशा को प्रभावित करने से पहले वो कर सकती है. सिमुलेशन में पीपल्स लिबरेशन आर्मी को प्रभावी साइबर ऑपरेशन और काउंटर स्पेस हमले करते हुए दिखाया गया है. जो युद्ध के शुरुआती चरण में विमान वाहक पोत के आसपास अमेरिकी रक्षा को कमजोर करने के लिए उसके मिसाइल हमलों की प्रभावशीलता को और बढ़ा देते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us