जिनपिन के फाइटर समंदर में बवंडर जमीन से आसमान विनाशक कोहराम ट्रंप का फरमान ड्रैगन से जंगी इंतकाम. ताइवान का जोर, महा तबाही का शोर. न्यूक्लियर से प्रहार शैतान से आरपार.
ताइवान एक बार फिर से चीन के विस्तारवादी सनक का शिकार बना है. दावा है कि चीन ने ताइवान के एयरस्पेस का उल्लंघन कर दिया. चीन के आठ मिलिट्री फाइटर जेट्स और सात नेवी जेट की दस्तक से आसमान में जंगी तूफान आ गया है. जिनपिन के फाइटर समंदर में बवंडर जमीन से आसमान विनाशक कोहराम ट्रंप का फरमान ड्रैगन से जंगी इंतकाम. ताइवान का जोर, महा तबाही का शोर. न्यूक्लियर से प्रहार शैतान से आरपार. वॉर जोन में रूस के फ्रंट फुट पर रहने से चीन के तेवर तूफानी हो गए हैं.
पड़ोसी देश हक्के बक्के हैं
चीन की विस्तारवादी सनक से पड़ोसी देश हक्के बक्के हैं. डरे सहम से हैं. दक्षिण चीन सागर में विध्वंसक लहरें तूफान मार रही हैं. चीन के खौफनाक इरादों की दास्तान बयां कर रही हैं. ताइवान एक बार फिर चीन की विस्तारवादी सनक का शिकार बना. ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री का दावा है कि चीन ने एयर स्पेस का उल्लंघन कर दिया. चीन के आठ मिलिट्री फाइटर जेट और सात नेवी जेट की दस्तक से आसमान में जंगी तूफान आ गया.
एडीज में घुसकर सीधे-सीधे अमेरिका को ललकारा
चीन के लड़ाकू विमानों ने ताइवान स्ट्रेट मीडियम लाइन को पार किया. ताइवान के एडीज में घुसकर सीधे-सीधे अमेरिका को ललकारा. ताइवान ने चीन के दुस्साहस को ग्रेजोन टैक्टिक्स बताया है. यानी यह वॉर तो नहीं लेकिन वॉर से कम भी नहीं. दावा है कि चीन ने इस बार ताइवान को फाइटर जेट J16 की ताकत दिखाई है. चीन का यह वही J16 फाइटर जेट है जो अमेरिकी F22 F35 स्टील विमानों को लॉक कर सकता है. J16 चीन का मल्टी रोल फाइटर जेट है. 3500 कि.मी. की इसकी फाइटिंग रेंज है. इसकी रफ्तार 2100 कि.मी. प्रति घंटा है. एयर एयर टू ग्राउंड मिशन में यह सक्षम है. हवा, जमीन, समुद्री टारगेट को ध्वस्त करने में यह माहिर है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us