China Rail Accident: चीन में रेल हादसे में 11 लोगों की मौत, सभी रेलवे कर्मचारी ही थे, इस वजह से हुआ एक्सीडेंट

China Rail Accident: चीन में 11 लोग ट्रेन से कटकर मर गए हैं. सभी रेलवे कर्मचारी थे. घटना चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान की है. हादसे का कारण सामने आ गया है. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

China Rail Accident: चीन में 11 लोग ट्रेन से कटकर मर गए हैं. सभी रेलवे कर्मचारी थे. घटना चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान की है. हादसे का कारण सामने आ गया है. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
China Rail Accident killed many News update in hindi

China Rail Accident (FreePik)

चीन में गुरुवार सुबह दर्दनाक रेल हादसा हो गया. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं. घटना दक्षिणी प्रांत युन्नान की है. ये हादसा रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप के टक्कर के वजह से हुई.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप मापने वाले इक्विपमेंट की टेस्टिंग कर रही एक ट्रेन ने राजधानी कुनमिंग के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के अंदर एक घुमावदार हिस्से में ट्रैक पर घुसे कर्मचारियों को टक्कर मार दिया. चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत युन्नान की राजधानी कुनमिंग में लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के घुमावदार हिस्से पर भूकंपीय संकेतों की जानकारी हासिल करने वाली एक परीक्षण ट्रेन ट्रैक पर आए मजदूरों से टकरा गई. घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. 2 घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारी और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने पीड़ितों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. खास बात है कि स्टेशन पर परिवहन सेवाएं दोबारा से शुरू हो गई. दुर्घटना के वास्तविक कारणों की अब जांच की जा रही है. संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisment