China Nursing Home Fire: चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

China Nursing Home Fire: चीन के एक अस्पाल में बुधवार को भीषण आग लग गई. जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

China Nursing Home Fire: चीन के एक अस्पाल में बुधवार को भीषण आग लग गई. जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
China Hospital Fire

चीन के अस्पताल में लगी भीषण आग

China Nursing Home Fire: चीन में एक बार फिर से एक अस्पताल में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में हुआ है. जहां आग में लगने से 20 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी मुताबिक, बुधवार को एक नर्सिंग होम में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा चेंगदे शहर के लोंगहुआ काउंटी के एक नर्सिंग होम में हुआ. हादसे में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल जांच जारी है.

पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

Advertisment

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, नर्सिंग होम में आग लगने के बाद 19 लोगों को नजदीकी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है. जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. चीन की सरकारी मीडिया का कहना है कि इस मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि उन्होंने अभी तक इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

चीन में आम बात हो गई हैं आग की घटनाएं

बता दें कि चीन में आग लगने की ऐसी घटनाएं अब आम बात जैसी हो गई हैं. क्योंकि देश में हर साल आग लगने की बढ़ी और भयावह घटनाएं हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला इसी साल जनवरी में सामने आया था. तब हेबेई शहर के झांगजियाको की एक फूड मार्किट में भीषण आग लग गई थी. उस घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी. जबकि 15 लोग घायल हुए थे.

पिछले साल दिसंबर में भी हुआ था हादसा

वहीं पिछले साल दिसंबर में पूर्वी चीन के रोंगचेंग शहर में एक निर्माणाधीन स्थल पर आग लगने की घटना घटी थी. उस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि चीन में इस तरह के हादसे बिल्डिंग कोड में ढील और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने की वजह से होते रहते हैं. साल 2023 में चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भी आग लगने की घटना हुई थी. उस हादसे में 26 मरीजों की मौत हुई थी.

world news in hindi China news hospital Fire Fire in hospital china fire
Advertisment