चीन में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, कैमिकल कंपनी में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत

चीन की कैमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया है. विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई है. 19 घायल हैं तो छह लोग लापता भी हैं. हादसे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File Photo 1

Police (File Photo)

चीन में बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, चीन की एक कैमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया है. इसी विस्फोट की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई. खबरें है कि 19 लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है. आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हादसे के बाद से छह लोग लापता भी हुए हैं. घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

इंटरनेट पर वायरल हो रहा है घटना का वीडियो

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. हालांकि, विस्फोट कैसे हुआ, इसका कारण अब तक सामने नहीं आ रहा है. चीनी सरकारी न्यूज एजेंसी की मानें तो विस्फोट शानडोंग प्रांत में स्थित सरकारी कैमिकल कंपनी में हुआ. बता दें, कंपनी कीटनाशकर क्लोरपाइरीफास का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है. 

मौके पर भारी रेस्क्यू बल तैनात, राहत-बचाव कार्य जारी

सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट बहुत ज्यादा भयानक था. धुएं का गुबार फैला हुआ था. विस्फोट के बाद से 200 से अधिक इमरजेंसी विभाग के कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. बचावकर्मी लगातार अपना काम कर रहे हैं.  

 

china
      
Advertisment