चिली के जंगलों में लगी भीषण आग में अब तक 18 लोगों की मौत, हजारों बेघर, राष्ट्रपति ने की आपातकाल की घोषणा

Chile Forest Fire: चिली के जंगलों में भीषण आग लगने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. हालात इतने खराब है कि राष्ट्रपति ने प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा कर दी है.

Chile Forest Fire: चिली के जंगलों में भीषण आग लगने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. हालात इतने खराब है कि राष्ट्रपति ने प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा कर दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Chile forest fire

धूं-धूं कर जल रहे चिली के जंगल Photograph: (X@RapidReport2025)

Chile Forest Fire: दक्षिण अमेरिकी देश चिली के जंगलों में भीषण आग लग गई है. जिसमें अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए. हालात इतने गंभीर हैं कि चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा की है. स्थानीय समयानुसार रविवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते जंगल में आग लग गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए हैं.

Advertisment

प्रभावित इलाकों में राष्ट्रपति ने की इमरजेंसी की घोषणा

जंगलों में लगी भीषण आग चलते चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किमी दूर दक्षिण में स्थित देश के मध्य बायोबियो क्षेत्र और पड़ोसी नुब्ले इलाके में इमरजेंसी की घोषणा की है. इस बीच चिली के सुरक्षा मंत्री लुइस कॉर्डेरो ने कहा है कि, आपातकाल की घोषणा से सेना के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे दो दर्जन से अधिक जंगल की आग पर काबू पाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि आग अब तक 8,500 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल चुकी है और जिसके चलते 50,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

संघीय सरकार से मदद ना मिलने का आरोप

इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने आरोप लगाया कि आग लगने से रविवार को कई घंटों तक हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला. इस इस दौरान संघीय सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली. बायोबियो क्षेत्र के छोटे तटीय शहर पेन्को के मेयर रोड्रिगो वेरा ने कहा कि, "राष्ट्रपति बोरिक, मैं दिल से कहना चाहता हूं कि मैं यहां चार घंटे से हूं, एक पूरा इलाका जल रहा है और सरकार की ओर से कोई उपस्थिति नहीं है."

तेज हवाओं से भड़क रही आग

आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग और भीषण होती जा रही है. बता दें कि चिली में इनदिनों तापमान 38 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. जिसके चलते देश के जंगल धधकने लगे हैं. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, आधी रात के बाद जंगल में अचानक से आग लग गई. जिसने सबको हैरान कर दिया. रात में आग लगने की वजह से लोग घरों में फंस गए.

लोगों का कहना है कि, कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आग लगने से अब तक कितने घर जल चुके हैं. लेकिन बायोबियो के कॉन्सेप्सियन नगर पालिका में 253 घरों के नष्ट होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: जानलेवा हुई उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग, अल्मोड़ा में वन विभाग के चार कर्मचारी जिंदा जले, 4 झुलसे

World News forest fire
Advertisment