/newsnation/media/media_files/2025/06/11/F8AQx0xfFjMmoy9xXwTz.jpg)
chief election commissioner gyanesh kumar Photograph: (News Nation)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में इंटरनेशनल IDEA स्टॉकहोम कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्टोरल इंटेग्रिटी (10-12 जून 2025) में भाग लेते हुए को विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कीं.
इन बैठकों का उद्देश्य भारत की चुनावी प्रणाली और लोकतांत्रिक सहयोग को वैश्विक स्तर पर और मजबूत करना था. द्विपक्षीय मुलाकातों में चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी वैश्विक विशेषज्ञताओं, नवाचारों और अनुभवों पर गहन विचार-विमर्श हुआ.
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने दिए भाषण
मंगलवार शाम को, सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रमुख भाषण दिया. उन्होंने चुनावी निष्पक्षता, पारदर्शिता और नवाचारों पर भारत की भूमिका को साझा करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को जरूरी बताया.
प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोगों के प्रमुखों और अधिकारियों से मुलाकात की:
1. मैक्सिको – मारिसा अर्लीन कैब्राल पोर्चास (अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समन्वयक) और नॉर्मा इरीन डे ला क्रूज़ (इलेक्टोरल काउंसलर), नेशनल इलेक्टोरल इंस्टीट्यूट
2. इंडोनेशिया – मोचम्मद अफीफुद्दीन, चेयरपर्सन, जनरल इलेक्शन कमीशन (KPU RI)
3. मंगोलिया –पूर्वी डेल्गर्नारन, चेयरपर्सन, जनरल इलेक्शन कमीशन
4. दक्षिण अफ्रीका – साइमन मोएप्या, चेयरपर्सन, इलेक्टोरल कमीशन
5. स्विट्ज़रलैंड – हांसपीटर वीस, नीति सलाहकार, स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड कोऑपरेशन
6. मोल्दोवा – एंजेलिका कारामान (चेयरपर्सन) और पावेल पोस्टिका (डिप्टी चेयरपर्सन), सेंट्रल इलेक्शन कमीशन
7. लिथुआनिया – डेरियस गैजॉस्कस, प्रमुख, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सेंट्रल इलेक्टोरल कमीशन
8. मॉरिशस – अब्दुल्ल रहमान मोहम्मद इरफान, इलेक्टोरल कमिश्नर
9. संयुक्त राजशाही (UK) – विजय रंगराजन, चीफ एग्जीक्यूटिव, इलेक्टोरल कमीशन ऑफ यूके
10. जर्मनी – अन्ना-कारिना एल्बर्ट (प्रमुख) और सुश्री क्लाउडिया इसफोर्ट (सहायक प्रमुख), फेडरल रिटर्निंग ऑफिसर का कार्यालय
11. यूक्रेन – ओलेह डिडेंको (चेयरपर्सन) और विताली प्लुकार (डिप्टी चेयरपर्सन), सेंट्रल इलेक्शन कमीशन
12. क्रोएशिया – द्राज़ेंको पांडेक, स्टेट इलेक्टोरल कमीशन ऑफ द रिपब्लिक ऑफ क्रोएशिया
इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सक्रिय और अग्रणी भूमिका को वैश्विक चुनाव प्रबंधन समुदाय ने सराहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us