/newsnation/media/media_files/2025/02/13/H2yuUJgXZVo2CHwAXCXJ.jpg)
Germany Accident
Germany Accident: जर्मनी के म्यूनिख में एक कार ने भीड़ को कुचल दिया. कई लोग इस वजह से घायल हो गए. जर्मनी के अखबार के अनुसार, हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए. हादसा जिस जगह हुआ, वहां पहले से ही प्रदर्शन हो रहा था. मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि कार ने जानबूझकर हड़ताल कर रहे लोगों को टक्कर मारी.
Der Fahrzeugführer konnte vor Ort gesichert werden, von ihm geht derzeit keine weitere Gefahr aus.#muc1302pic.twitter.com/4MTLQgBbMH
— Polizei München (@PolizeiMuenchen) February 13, 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और जेलेंस्की के पहुंचने से पहले हादसा
बता दें, जर्मनी के म्यूनिख शहर में शुक्रवार से सुरक्षा सम्मेलन शुरू होने वाला है. अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कार्यक्रम में शामिल होने म्यूनिख आ रहे हैं. केंद्रीय रेलवे स्टेशन के पास बड़े पैमाने पर पुलिस ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसा क्यों और कैसे हुआ, ये जानने के लिए जांच की जा रही है.