Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान पलटी डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट

Canada Plane Crash: अमेरिका के बाद अब कनाडा में विमान हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान पलट गया है. इस विमान में कुल 80 लोग सवार थे.

Canada Plane Crash: अमेरिका के बाद अब कनाडा में विमान हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान पलट गया है. इस विमान में कुल 80 लोग सवार थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Canada Plane Crash

टोरंटो एयरपोर्ट पर पलटा विमान Photograph: (X (Twitter))

Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया. दरअसल, डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर पलट गया. इस विमान में कुल 80 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 4819 ने मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई.

लैंडिंग के दौरान पलटा विमान

Advertisment

जब ये विमान पियर्सन एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, उसी वक्त विमान पलट गया. इस विमान में कुल 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग करते ही पलट गया. जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद एक बार फिर से सुरक्षा और जांच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

बर्फीली जमीन के चलते हुआ हादसा

बता दें कि इन दिनों कनाडा के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही कई इलाकों में बर्फ भी जम गई है. टोरंटो एयरपोर्ट भी बर्फ जम गई है. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की जमीन पर जमी बर्फ के चलते विमान फिसलकर पलट गया. विमान के पलटते ही आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और विमान में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया.

तीन लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय एक शख्स को टोरंटो के सेंट माइकल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर रेफर किया गया है.

world news in hindi World News Canada Plane Crash Delta Airlines Toronto Airport
Advertisment