/newsnation/media/media_files/2025/02/18/8GFhWxUrmIhTwiPGpCHj.jpg)
टोरंटो एयरपोर्ट पर पलटा विमान Photograph: (X (Twitter))
Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया. दरअसल, डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर पलट गया. इस विमान में कुल 80 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 4819 ने मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई.
लैंडिंग के दौरान पलटा विमान
जब ये विमान पियर्सन एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, उसी वक्त विमान पलट गया. इस विमान में कुल 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग करते ही पलट गया. जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद एक बार फिर से सुरक्षा और जांच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
A Delta Air Lines regional jet flipped upside down upon landing at Canada's Toronto Pearson Airport | Initial reports indicate there are no fatalities, and 18 customers with injuries have been transported to area hospitals. Our primary focus is taking care of those impacted:… pic.twitter.com/Te6N5ddR6u
— ANI (@ANI) February 18, 2025
बर्फीली जमीन के चलते हुआ हादसा
बता दें कि इन दिनों कनाडा के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही कई इलाकों में बर्फ भी जम गई है. टोरंटो एयरपोर्ट भी बर्फ जम गई है. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की जमीन पर जमी बर्फ के चलते विमान फिसलकर पलट गया. विमान के पलटते ही आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और विमान में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया.
A Delta flight carrying roughly 80 passengers from Minnesota appears to have crash landed at Toronto Pearson Airport. No casualties have been reported as of this time. Numerous photos and videos have been released showing passengers safely exiting the plane, which flipped upside… pic.twitter.com/YWjztVufla
— MeidasTouch (@MeidasTouch) February 17, 2025
तीन लोगों की हालत गंभीर
इस हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय एक शख्स को टोरंटो के सेंट माइकल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर रेफर किया गया है.