/newsnation/media/media_files/w3JFCrg4LtbLmGeSfiKB.jpg)
भूकंप के तेज झटकों से कांपा कनाडा (प्रतीकात्मक फोटो)
Canada Earthquake: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भारतीय समयानुसार ये भूकंप देर रात महसूस किया गया.
भूकंप आने से ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय शहर पोर्ट मैकनील में दहशत फैल गई. भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया. राहत की बात ये है कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांक भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए. भूकंप आने के बावजूद भी अमेरिका के नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी आने के किसी भी तरह के खतर से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 KL Rahul: आईपीएल 2025 में RCB में शामिल होने वाले हैं केएल राहुल, अब तो खुद दिया है हिंट, देखें VIDEO
2 hours ago a 6.6 magnitude earthquake has hit Skeena-Queen Charlotte Regional District (BC), Canada (Kitimat, Canada (268 km SSW)) https://t.co/A1ON4vwlFbpic.twitter.com/TOgVTHGg8d
— Edward Padgett (@edpadgett) September 16, 2024
हाल ही में दिल्ली में भी महसूस किए थे भूकंप के झटके
बता दें कि हाल के दिनों में भारत में भी कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. पांच दिन पहले ही राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा उसके आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी महसूस किए गए थे. यही नहीं इस दौरान चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी जमीन कांपी थी. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज गुजरात को देंगे देश की पहली वंदे भारत मेट्रो की सौगात, कई विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में में बताया गया था. ये भूकंप जमीन की भीतर 33 किमी की गहराई में आया था. इसके साथ ही पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां ये भूकंप दोपहर में करीब एक बजे आया. बता दें कि भारत में पिछले कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कई बार धरती हिली है. उधर पूर्वोत्तरमें भी भूकंप से कई बार दहशत फैली है.
ये भी पढ़ें: 'कोई भी चीज मुझे रोक नहीं सकती', फ्लोरिडा में अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, एक गिरफ्तार