/newsnation/media/media_files/2025/02/24/dpXVLCg648ab51BdBwhF.jpg)
पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे Photograph: (File Photo)
कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. यह गैंग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम है. कनाडाई सरकार ने कहा कि यह गिरोह जेल के अंदर से भी अपराध करता है और इसके गुर्गे डकैती, मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली में सक्रिय हैं.
#BREAKING on @NDTV: Canada has designated Lawrence Bishnoi Gang as a terrorist entity. Gary Anandasangaree, Canadian Minister of Public Safety, announced today that the Government of Canada has listed the Bishnoi Gang as a terrorist entity under the Criminal Code. pic.twitter.com/cqHwci9ITJ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 29, 2025
कनाडा की पुलिस ने पिछले साल आरोप लगाया था कि भारत इस गैंग का इस्तेमाल कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को डराने और मारने के लिए करता है. लेकिन भारत ने इन दावों को खारिज कर दिया था. भारत ने कहा कि वह कनाडा के साथ मिलकर इस गिरोह की फंडिंग रोकने और अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है.
मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में सुधार दिख रहा है. इसी दौरान कनाडा ने यह बड़ा फैसला लिया है.
गिरोह पर असर और चुनौतियां
इस फैसले के बाद कनाडा पुलिस अब इस गिरोह की संपत्ति जब्त कर सकेगी और बैंक खाते बंद कर सकेगी. सरकार का मानना है कि इससे गिरोह की गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी. हालांकि सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कनाडा के पास अपराधियों की जानकारी जुटाने की क्षमता सीमित है, इसलिए इस गैंग पर पूरी तरह शिकंजा कसना मुश्किल होगा.
आपको बता दें कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह का नाम सामने आया था. इसी कारण भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया था.
लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बलकरन बराड़ है. उसका जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दुत्रावली गांव में हुआ. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. उसका नाम कई बड़े मामलों में आ चुका है- जैसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश, सुखदेव सिंह गुग्गामेरी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी. वर्तमान में वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन वहीं से अपने गुर्गों को अपराध करने के आदेश देता है.
यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई जेल से ऐसे चला रहा है गैंग, लेडी डॉन माया ने बताया सीक्रेट