व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस दुनिया ने देखी. वैश्विक चर्चाएं इससे बढ़ गईं हैं. नाटो एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दोनों नेलाओं ने बैठक की. बैठक के दौरान, स्टार्मर ने कहा कि यूक्रेन को यूनाइटेंड किंगडम का पूर्ण समर्थन है.
ब्रिटेन और फ्रांस शांति समझौते के लिए आएंगे साथ
विदेशी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्मर ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ एक शांति समझौते पर काम करेंगे. हम मामले में डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ काम करेगा, जिससे युद्ध को रोका जा सके. स्टार्मर ने इस दौरान, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस को लेकर दुनिया ऐसा भी नहीं देखना चाहती थी.
ये भी पढ़ें- ‘आपके जाने का वक्त आ गया’, ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से निकलवाया; यूक्रेनी राष्ट्रपति का माफी मांगने से इनकार
मैक्रों और ट्रंप को स्टार्मर ने किया फोन
स्टार्मर ने डाउनिंग स्ट्रीट में जेलेंस्की की मेजबानी की. उन्होंने यहां से इसके बाद ट्रंप और मैक्रों दोनों को फोन किया, जिससे यूक्रेन के लिए एकजुटता दिखाई जा सके. जेलेंस्की और ट्रंप की बहस के बारे में स्टार्मर ने कहा कि मैं असहज महसूस कर रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं. फ्रांस-ब्रिटेन के साथ एक-दो और देश शांति समझौते के लिए शामिल हो सकते है.
ये भी पढ़ें- US: जेलेंस्की से कपड़ों को लेकर अमेरिका के पत्रकार ने पूछा सवाल, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जताई ये उम्मीद
ब्रिटिश प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि दूसरे यूरोपीय देश भी यूक्रेन का समर्थन करने के लिए आगे आएंगे. बता दें, इंग्लैंड पहुंचने से पहले जेलेंस्की ने एक पोस्ट करके कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. हालांकि, सुरक्षा गारंटी के बिना युद्ध विराम यूक्रेन के लिए खतरनाक होगा.
ये भी पढ़ें- Zelenskyy-Trump: ट्रंप से हॉट टॉक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में उतरे यूरोपीय देश, पढ़ें किसने क्या कहा?