Rishi Sunak New Job: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को मिल गई नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

Rishi Sunak New Job: पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री को जॉब मिल गई है. वे अब गोल्डमैन सैक्स के इंक ग्रुप से जुड़ गए हैं. हालांकि, वे अब भी सांसद बने रहेंगे.

Rishi Sunak New Job: पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री को जॉब मिल गई है. वे अब गोल्डमैन सैक्स के इंक ग्रुप से जुड़ गए हैं. हालांकि, वे अब भी सांसद बने रहेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
British Ex PM Rishi Sunak News job in goldman Sachs Ink group as Senior Advisor

Rishi Sunak (X@RishiSunak)

Rishi Sunak New Job: एक बार फिर से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक से जुड़ गए हैं. उन्होंने वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने मंगलवार को ये जानकारी दी. 

Advertisment

डेविड सोलोमन ने बताया कि ऋषि सुनक अब कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट के साथ मिलकर काम करेंगे और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को सलाह देंगे. खासतौर पर वे आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर अपने अनुभव और अपनी राय शेयर करेंगे.

Rishi Sunak New Job: ऋषि सुनक ने 2015 में रखा था राजनीति में कदम

2015 में ऋषि सुनक ने ब्रिटिश सांसद के रूप में राजनीति में कदम रखा था. अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले फरवरी 2020 से लेकर जुलाई 2022 तक वे ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं. सुनक ने आवास, स्थानीय सरकार और वित्त मंत्रालय में कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं हैं. पॉलिटिक्स में आने से पहले सुनक न्यूयॉर्क स्थित गोल्डमैन सैक्स में काम कर चुके हैं.

Rishi Sunak New Job: अभी भी सांसद हैं सुनक

ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी को एतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, सुनक ने अपनी सीट निकालने में सफलता हासिल की. वे उत्तरी ब्रिटेन के रिचमंड और नॉर्थएलर्टन से सांसद हैं. वे अब भी सांसद रहेंगे. 

Rishi Sunak New Job: कितनी हो सकती है सैलरी?

गोल्डमैन सैक्स में वरिष्ठ सलाहकार की सालाना सैलरी 1,36,000 डॉलर से लेकर 2,20,000 डॉलर के आसपास होती है. औसतन 1,70,000 डॉलर यानी करीब 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होता है. हालांकि, ऋषि सुनक एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति हैं, जिस वजह से अब तक उनके वेतन का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. 

Rishi Sunak New Job: पहले भी Goldman Sachs में कर चुके हैं काम

गोल्डमैन सैक्स और ऋषि सुनक के बीच बहुत ही पुराना नाता है. सन् 2000 में समर ट्रेनी के रूप में निवेश बैंकिंग में काम की शुरुआत की थी. इसके बाद 2001 से 2004 तक एनालिस्ट के रूप में उन्होंने काम किया. इसके बाद उन्होंने एक इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट फर्म की स्थापना की, जिसमें वे को-फाउंडर हैं. दुनियाभर की कंपनियों के साथ रणनीतिक और वित्तीय निवेश में उनकी कंपनी काम करती है. 

 

Rishi Sunak Goldman Sachs
      
Advertisment