/newsnation/media/media_files/2025/07/08/pm-narendra-modi-2025-07-08-23-48-01.jpg)
PM Narendra Modi Photograph: (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त ब्राजील दौरे पर हैं, जहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. ब्राजील ने मंगलवार को पीएम मोदी को देश की राजकीय यात्रा के दौरान अपने सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया. यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के लिए 26वां वैश्विक सम्मान था और 2 जुलाई से शुरू हुई उनकी पांच देशों की यात्रा का तीसरा सम्मान था.
भारतवासियों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावुकता का पल
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रासीलिया में भारत-ब्राजील संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा कि रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. अमेजन की प्राकृतिक सुंदरता और आपकी आत्मीयता दोनों ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया है. राष्ट्रपति द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावुकता का पल है. मैं इसके लिए उनका, ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
MEA spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "President Lula conferred on PM Narendra Modi the ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’- Brazil's highest honour. PM expressed his gratitude to the government & people of Brazil for this distinguished honour and… pic.twitter.com/UN2bMN3MZ8
— ANI (@ANI) July 8, 2025
सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर
उन्होंने कहा कि आज की चर्चाओं के दौरान हमने सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया. हमने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. फुटबॉल ब्राजील का जुनून है और क्रिकेट भारत के लोगों का जुनून. बॉल बाउंड्री के पार करें या गोल में डालें, जब दोनों एक ही टीम में हों तो 20 बिलियन की साझेदारी कठिन नहीं है.
पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा सहयोग निरंतर बढ़ रहा है. पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता है. इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज जो समझौता किया गया है, उससे हमारे ग्रीन गोल को नई दिशा और गति मिलेगी. रक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. हम अपने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने के प्रयास जारी रखेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपर कंप्यूटर में हमारा सहयोग बढ़ रहा है. यह समावेशी विकास और मानव केंद्रित नवाचार की हमारी एक जैसी सोच का प्रमाण है.
MEA spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "PM Narendra Modi met with President Lula of Brazil at the Alvorada Palace, Brazil. PM thanked President Lula for its solidarity & support in the aftermath of the Pahalgam terrorist attack. They set a bilateral trade target of USD 20… pic.twitter.com/mkT5cnwzZt
— ANI (@ANI) July 8, 2025
सभी विवादों का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष ब्राजील में यूपीआई को अपनाने में सहायता करने के लिए सहयोग कर रहे हैं. हमें डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि साझा करने में खुशी होगी. कृषि और पशुपालन क्षेत्र में हमारा सहयोग दशकों पुराना है. अब हम कृषि अनुसंधान एवं खाद्य प्रसंस्करण पर भी मिलकर काम करेंगे. आज जब विश्व तनाव और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है, भारत-ब्राजील की यह साझेदारी स्थिरता और संतुलन का एक अहम स्तंभ है. हम एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए.
#WATCH | Brasilia, Brazil: PM Narendra Modi says, "In the field of energy, our cooperation is constantly increasing. Environment and clean energy are the main priorities of both countries. To increase cooperation in this field, today's agreement will give a new momentum to our… pic.twitter.com/mUtB20NwxX
— ANI (@ANI) July 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच समान है, शून्य सहिष्णुता और शून्य दोहरे मापदंड. हमारा स्पष्ट मत है कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है. हम आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थकों का कठोर विरोध करते हैं.