/newsnation/media/media_files/2025/06/21/hot-balloon-2025-06-21-22-18-20.jpg)
hot air balloon (social media)
ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में उड़ान के वक्त एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई. इसके बाद बैलून आसमान से सीधे नीचे गिर गया. इसमें आठ लोग की मौत हो गई. फायर फाइटर्स के अनुसार, हादसा शनिवार को हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे जुड़े फुटेज जारी किए गए हैं. इसमें आग से लिपटे और एयर बैलून से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 13 लोग बच गए. इन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
8 DEAD. And for what? A balloon ride. A selfie. A thrill. 🎈💔
— World Wire (@WorldWireX) June 21, 2025
A hot air balloon crashed in Brazil.
It was illegal.
No safety checks. No license. No shame.
People boarded it hoping for memories.
They got tragedy.
Adventure without responsibility is a crime — not tourism.
Stop… pic.twitter.com/SuEkxcdZRq
पहले भी हो चुकी है दुर्घटना
आपको बता दें कि हॉट एयर बैलून में पायलट समेत 21 लोग मौजूद थे. इससे पहले रविवार का साओ पाउलो राज्य में भी एक बैलून गिरा था. इसमें 11 लोग घायल हो गए थे. वहीं, एक महिला की मृत्यु हो गई थी. ब्राजील के साउथ में मौजूद इलाकों में जून के महीने में हॉट एयर बैलून एक लोकप्रिय गतिविधि तरह देखा जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते है. इस बीच सेंट जॉन जैसे कैथोलिक संतों की याद में फेस्टिवल सेलीब्रेट होता है.
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो
हादसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में टूरिस्टों की इस एक्टिविटी पर लोग सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जिम्मेदारी के बिना साहसिक कार्य अपराध की तरह है– पर्यटन नहीं.” इस हादसे ने ब्राजील के सांता कैटरीना अधिकारियों को घेर लिया है. बिना सुरक्षा जांच के राज्य में इस तरह की एक्टिविटी चलाई जा रही हैं.