Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Blue Ghost Mission: चंद्रमा पर 'कदम' रखने को तैयार अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर, 100 किमी दूर से भेजी तस्वीरें

Blue Ghost Mission: अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरने को तैयार है. इस मिशन को 15 जनवरी को लॉन्च किया गया था. मिशन का लैंडर 2 मार्च को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश करेगा.

Blue Ghost Mission: अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरने को तैयार है. इस मिशन को 15 जनवरी को लॉन्च किया गया था. मिशन का लैंडर 2 मार्च को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश करेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Moon Surface

चंद्रमा पर 'कदम' रखने को तैयार अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर Photograph: (X@NASA_Marshall)

Blue Ghost Mission: अमेरिकी कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट मिशन 1 जल्द ही चंद्रमा पर कदम रखने वाला है. इस लैंडर ने हाल ही में चंद्रमा की सतह की कई तस्वीरें धरती पर भेजी हैं. बताया जा रहा है कि ब्लू घोस्ट लैंडर रविवार यानी दो मार्च को चंद्रमा की सतह पर लैंड करेंगे. फिलहाल ब्लू घोस्ट चंद्रमा से करीब 100 किमी की दूरी पर घूम रहा है. जहां से उसने चंद्रमा की सतह की कुछ तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं.

Advertisment

इस समय चंद्रमा की सतह पर होगी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि फायरफ्लाई का ब्लू घोस्ट लैंडर चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर जाता है तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा फायरफ्लाई को 101.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा. जानकारी के मुताबिक, कंपनी का ब्लू घोस्ट मिशन 1 लैंडर रविवार (2 मार्च) को अमेरिकी समयानुसार सुबह 3:34 बजे चंद्रमा की सतह पर लैंड करेगा. लैंडिंग के बाद यह लैंडर मॉन्स लैट्रेइल नाम के स्थान पर जाने की कोशिश करेगा. बता दें कि फायरफ्लाई ने इस मिशन को नासा के सहयोग से चंद्रमा पर भेजा है.

15 जनवरी को लॉन्च किया गया था मिशन

बता दें कि फायरफ्लाई ने इस मिशन को इसी साल 15 जनवरी को लॉन्च किया था. ब्लू घोस्ट लैंडर को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था. इसके साथ एक जापानी कंपनी का लैंडर भी चंद्रमा पर भेजा गया है. लेकिन वह इसी साल मई में चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग की कोशिश करेगा. बता दें कि घोस्ट राइडर्स इन द स्काई नाम से प्रसिद्ध फायरफ्लाई का यह मिशन कई तरह से अद्भुत है. कंपनी के लैंडर ब्लू घोस्ट ने अपनी यात्रा के दौरान पृथ्वी और चंद्रमा की कई शानदार तस्वीरें धरती पर भेजी हैं.

14 दिनों तक काम करेगा ब्लू घोस्ट मिशन

अमेरिका का ये मिशन कई मायनों में खास है. क्योंकि ब्लू घोस्ट लूनर लैंडर अपने साथ विभिन्न प्रकार के 10 उपकरण लेकर गया है. इनमें चंद्रमा की मिट्टी का परीक्षण करने वाला यंत्र, विकिरण-सहिष्णु कंप्यूटर और चंद्रमा पर नेविगेशन के लिए मौजूदा वैश्विक उपग्रह नेविगेशन प्रणाली भी शामिल है. बता दें कि इस मिशन को एक पूर्ण चंद्र दिवस के अनुरूप डिजाइन किया गया है. चंद्रमा का एक दिन पृथ्वी के 14 दिनों के बराबर होता है. 14 मार्च को पूर्ण चंद्रग्रहण भी है ऐसे में उम्मीद है कि ब्लू घोस्ट चंद्रग्रहण की कुछ शानदार तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा.

world news in hindi Moon Mission US News Blue Ghost Mission
      
Advertisment