Blast in Pakistan
Blast in Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीजफायर हो गया है. इस बीच पड़ोसी मुल्क से बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के पेशावर में हमला हुआ है.
Blast in Pakistan : पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला हुआ है. पेशावर में पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ. आत्मघाती हमले में दो पुलिस वालों की मौत की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है. यहां राजधानी पेशावर में रविवार रात को एक आत्मघाती हमला हुआ है. इस आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार यह हमला चमकनी थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित पशु बाजार के पास हुआ है. हमलावर ने पुलिस मोबाइल वैन को निशाना बनाया है. हमलावर पुलिस वैन को पास पहुंचा और खुद को उड़ा दिया. मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.