पाकिस्तान ने बदली रणनीति, भारत को अब हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने को तैयार

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए भारत के सहयोग को लेकर शर्त रखी.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए भारत के सहयोग को लेकर शर्त रखी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
US Congressman Slams Pakistan Bilawal Bhutto

पाकिस्तान के नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर बड़ी बात कही है. पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को सौंपने को लेकर तैयार है. भुट्टो ने कहा कि बशर्ते भारत इस प्रक्रिया को लेकर सहयोग करे. बिलावल भुट्टो से साक्षात्कार में पूछा गया कि क्या हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों को सद्भावना के संकेत के तौर पर भारत को सौंपा जा सकता है. भुट्टो ने कहा कि भारत अगर प्रक्रिया में सहयोग को लेकर तैयार हो तो किसी भी संबंधित शख्स को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी.

Advertisment

अकसर देखा गया है कि सरकार 

मात्र बिलावल भुट्टो ही नहीं, इस तरह के झूठ यहां की सरकार और सेना लगातार बोलती आई है. भारत ने 26/11 के मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान आतंकियों की संलिप्तता के 1000 से ज्यादा डोजियर सौंपे थे. इसके बाद भी पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ मामूली कार्रवाई तक नहीं की थी. वहीं अब बिलावल भुट्टो इंटरव्यू में भारत के सहयोग की बात कर रहे हैं. भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद समेत कई मामलों पर व्यापक चर्चा करता रहा है. उन्हें यकीन है कि पाकिस्तान किसी भी मामले में विरोध नहीं करेगा. साक्षात्कार के दौरान जब बिलावल से आतंकियों को समर्थन और आसिम मुनीर के भड़काऊ बयानों और आतंकवाद को फैलाने के अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सबूत पर सवाल पूछा गया, तो वह जवाब तक नहीं दे पाए.

मसूद अजहर पर को लेकर क्या बोले भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान की हिरासत में है.वह आजाद नहीं घूम रहा है. वहीं मसूद अजहर पर बोले कि वह पाकिस्तान में नहीं है. उसके अफगान जिहाद के इतिहास को देखते हुए उन्हें लगता है कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है. भुट्टो के अनुसार, अगर भारत के पास मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने का कोई सबूत हो, तो उसकी जानकारी शेयर करें. हम उसे गिरफ्तार करेंगे.

आपको बता दें कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में पाक की जेल में 33 साल की सजा मिली है. मगर सच्चाई ये है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा मिली है. वह पने नापाक मंसूबों को अंजाम देने का प्रयास करता रहता है. 

pakistan Bilawal Bhutto Bilawal Bhutto Statement Bilwal bhutto
      
Advertisment