अफगानिस्तान से बड़ा हथियारों का जखीरा पकड़ा, अवैध ड्रग्स बरामद, जानें क्या है माजरा

पूर्वी अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक जखीरा बरामद किया. सेना को इस दौरान यहां से तोपों समेत विभिन्न प्रकार के हथियारों और गोला-बारूद मिले.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Weapon cache discovered, illegal drugs seized in Afghanistan

weapons

पूर्वी अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक जखीरा पकड़ा है. सेना को इस दौरान यहां से तोपों के साथ कई प्रकार के हथियारों और गोला-बारूद प्राप्त हुए. सेना की ओर से गुरुवार को एक बयान ये सारी बाते सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना को जो हथियारों का जखीरा प्राप्त हुए, इसमें दो विमान भेदी बंदूकें, दर्जनों एके 47 राइफलें, हजारों गोलियों के साथ सैन्य उपकरण प्राप्त हुए. यह हथियार कामदिश के जिले से प्राप्त हुए.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ratan Tata Death: कैसे सबसे सस्ती कार का टैग पड़ा भारी? जानें किस सपने को साकार करने निकले थे रतन टाटा

सुरक्षाबलों को बाहर किसी तरह के हथियार रखने की इजाजत नहीं

अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में अमेरिकी अगुवाई वाली सेना की वापसी के बाद अफगान कार्यवाहक सरकार ने युद्धक टैंकों समेत हजारों हथियार एकत्र किए. सुरक्षाबलों को बाहर किसी तरह के हथियार रखने की इजाजत नहीं है. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता गुल मोहम्मद कुदरत ने गुरुवार को जानकारी दी कि एक अन्य मामले में अफगानिस्तान पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन समेत 900 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को बरामद किया. पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में तस्करी के आरोप में चार शख्स को हिरासत में ले लिया है. 

अवैध ड्रग्स को लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई

रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए लोग निमरोज प्रांत से तस्करी का सामान ले जाने का प्रयास कर रहे थे. मगर बुधवार को चारबुर्जक जिले में पुलिस ने उनकी पहचान की और उन्हें पकड़ लिया. कुछ दिन पहले, अवैध ड्रग्स को लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई. इसमें पुलिस ने दक्षिणी हेलमंद प्रांत में 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 537 किलोग्राम अफीम पोस्त और भारी मात्रा में हेरोइन बनाने वाली वस्तुओं समेत   छह टन ड्रग्स को आग में स्वाह ​कर दिया. 

Newsnationlatestnews newsnation against drugs Drugs afghanistan
      
Advertisment