/newsnation/media/media_files/2026/01/05/bangladesh-violence-widow-2026-01-05-18-14-14.jpg)
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अंतरिम यूनुस सरकार के आश्वासनों के बीच हिंदू समुदाय पर हमलों की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला झेनैदाह जिले के कालिगंज उपजिला से सामने आया है, जहां एक 40 वर्षीय हिंदू विधवा के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा है. इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात नादिपारा इलाके में हुई. आरोप है कि दो स्थानीय युवकों ने महिला के साथ गंभीर अपराध किया और बाद में उसे शारीरिक व मानसिक रूप से अपमानित किया. महिला के बेहोश होने पर आसपास के लोगों ने उसे घायल अवस्था में पाया और झेनैदाह सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज किया गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई.
सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो
मामले को और गंभीर बनाता है आरोपियों का व्यवहार, जिन्होंने कथित तौर पर घटना से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. इस कदम ने पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ समाज में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया. स्थानीय प्रशासन ने वीडियो के प्रसार को रोकने और दोषियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं.
पहले से चल रहा था विवाद
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसका आरोपियों में से एक के साथ पहले से संपत्ति से जुड़ा लेन-देन था. करीब ढाई साल पहले उसने उससे जमीन और मकान खरीदा था. इसके बाद आरोपी की ओर से कथित तौर पर उसे परेशान किया जाने लगा. महिला के इनकार करने पर दबाव और उत्पीड़न बढ़ता चला गया, जो अंततः इस गंभीर घटना में बदल गया.
मेडिकल और पुलिस जांच
झेनैदाह जनरल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान ने बताया कि प्रारंभिक बातचीत में महिला ने खुलकर बयान नहीं दिया, लेकिन चिकित्सकीय जांच के बाद उसके साथ दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई. इसके बाद पीड़िता को पुलिस स्टेशन बुलाकर औपचारिक शिकायत दर्ज की गई.
पुलिस का बयान और कार्रवाई
झेनैदाह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलाल हुसैन ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का दावा है कि सबूत जुटाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भेंट चढ़ा एक और हिंदू, बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us