बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, फिर हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग, जान बचाकर भागते हुए परिवार का वीडियो वायरल

बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाइंगहाट उप जिले में एक हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी गई. घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया.

बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाइंगहाट उप जिले में एक हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी गई. घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Hindu house attacked in Bangladesh

बांग्लादेश हिंदू हिंसा न्यूज़ Photograph: (X/@amitmalviya)

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बांग्लादेश के सिलहट जिला अंतर्गत गोवाइंगहाट उप जिला का है, जहां एक हिंदू शिक्षक के घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है.

Advertisment

पीड़ित शिक्षक का नाम बीरेंद्र कुमार डे बताया जा रहा है, जो पेशे से शिक्षक हैं और स्थानीय लोग उन्हें झुनू सर के नाम से जानते हैं. जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात लोगों ने उनके घर में आग लगा दी, जिससे पूरा मकान धू-धूकर जल गया.

आग से घर का सारा सामान जलकर खाक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज, कपड़े और घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. राहत की बात यह रही कि समय रहते परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकलने में सफल रहे और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग जानबूझकर लगाई गई या इसके पीछे कोई अन्य कारण था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या साजिश के तहत की गई घटना.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जले हुए घर और आग के बाद की भयावह स्थिति देखी जा सकती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों से चिंता

पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते साल भी कई इलाकों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया था. इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.

लगातार हो रही इन घटनाओं पर भारत ने भी कड़ा विरोध जताया है और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

पुलिस जांच जारी

बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों, संदिग्धों और संभावित साजिश के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में नहीं थम रही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, हिंदू टीचर के घर को किया आग के हवाले

Bangladesh
Advertisment