बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार, अब नरसिंदी में एक और हिंदू युवक की हत्या

Bangladesh News: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामले सामने आया है. बताया जा रहा है कि नरसिंदी में चंचल भौमिक नाम के एक युवक की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई.

Bangladesh News: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामले सामने आया है. बताया जा रहा है कि नरसिंदी में चंचल भौमिक नाम के एक युवक की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bangladesh Hindu Murder

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या Photograph: (ANI/File)

Bangladesh News: बांग्लादेश में अल्पसंख्य हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं रहे. अब एक और हिंदू युवक की हत्या के बाद फिर से तनाव बढ़ गया है. दरअसल, बांग्लादेश के नरसिंदी में एक युवक की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक चंचल चंद्र भौमिक की नरसिंदी पुलिस लाइन्स से सटे मस्जिद मार्केट इलाके इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई. जब वे गैराज के अंदर सो रहे थे. 23 वर्षीय चंचल चंद्र भौमिक इसी गैराज में काम किया करते थे. बताया जा रहा है कि चंचल चंद्र भौमिक को गैराज के भीतर ही जिंदा जलाकर मार दिया गया.

Advertisment

कई साल से नरसिंदी में काम कर रहे थे चंचल

बताया जा रहा है कि चंचल चंद्र भौमिक पिछले कई सालों से नरसिंदी स्थित एक गैराज में काम कर रहे थे. जिसके चलते वे वहीं पर रह रहे थे. वह कुमिल्ला जिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे. वह अपने परिवार के दूसरे नंबर के बेटे थे जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. बता दें कि इससे पहले भी बंग्लादेश में कई हिंदूओं की हत्या को इसी प्रकार से अंजाम दिया गया. इससे पहले मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास और शरियतपुर में खोकन चंद्र दास की हत्या की गई. चंचल चंद्र भौमिक की हत्या शुक्रवार (23 जनवरी) की देर रात की गई.

गैराज में सोते वक्त लगाई आग

बताया जा रहा है कि, चंचल भौमिक शुक्रवार रात उसी गैराज में सो रहे थे, जहां वे काम करते थे. तभी कुछ उपद्रवियों ने दुकान के बाहर लगे शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. कुछ ही देर में आग की लपटें गैराज में फैल गईं. जिससे चंचल की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति दुकान के बाहर आग लगाता दिख रहा है और उसके बाद आग तेजी से अंदर फैल जाती है.

एक घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

गैराज में आग लगने की खबर मिलते ही नरसिंदी फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उसके बाद चंचल चंद्र भौमिक का जला हुआ शव गैराज से बरामद किया गया.  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चंचल काफी देर तक आग में जलते रहे. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. चंचल के परिजनों का कहना है कि ये पूर्व नियोजित हत्या है. उन्होंने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव है.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Hindu Attack: दीपू दास की हत्या पर बांग्लादेशी पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं उसे बचा पाए

Bangladesh Hindu Attack
Advertisment