/newsnation/media/media_files/2025/01/05/LcqbsuKXtEGH6ldcpt4k.jpg)
मोहम्मद यूनुस (social media)
बांग्लादेश की अंतिरम सरकार लगातार आक्रामक रूप ले रही है. यहां के चटगांव में लगातार युद्धभ्यास चल रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस अभ्यास के पीछे मोहम्मद यूनुस अपनी सैन्य ताकत की नुमाइश करना चाहते हैं. मोहम्मद यूनुस सरकार लगातार भारत को आंख दिखा रही है. हाल ही में बांग्लादेश के तीनों सेना प्रमुखों से मोहम्मद युनूस ने बातचीत की. उनका यह साफ निर्देश है कि हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का कहना है कि सेना को हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता है. राजबाड़ी सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में 55 इन्फैंट्री डिवीजन की ओर से आयोजित अभ्यास में कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. युद्ध जीतने को लेकर तैयारी की आवश्यकता है.
यूनुस ने कहा कि जैसा कि खेलों में देखने को मिलता है, जो टीम अच्छी तैयारी करती है और कड़ी मेहनत करती है, उसके जीत की संभावना काफी अधिक हो जाती है. युद्ध में भी ऐसा ही होता है.
यूनुस: सेना में भरोसा बढ़ा
यूनुस ने बांग्लादेश सेना के 55 इन्फैंट्री डिवीजन की तैयारियों का जायजा लिया. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का दावा है कि आज अभ्यास में उन्होंने जो दृश्य देख रहे हैं, उससे देश की सेना का आत्मविश्वास बढ़ रहा है. यह तय करने के लिए प्रतिबद्ध होना जरूरी है.
बांग्लादेश में सैन्य अभ्यास
यूनुस ने सेना का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आज 55 इन्फैंट्री डिवीजन की ओर से आयोजित अभ्यास के पीछे काफी कड़ी मेहनत है. युद्धाभ्यास में सैन्य अफसरों के कौशल की तारीफ की गई है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के अनुसार,‘मैं हमेशा सिनेमा स्क्रीन पर युद्ध को निहारता हूं. इसके बड़ी लड़ाई से अब सबक ले सकते हैं.
योजना और समन्वय की जरूरत
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के अनुसार, इस तरह के अभ्यास को आयोजित करने को लेकर कड़ी मेहनत, योजना और समन्वय की जरूरत होती है. इस अभ्यास को देखने को लेकर वे यह समझते हैं कि 55 डिवीजन के सभी सदस्यों ने अथक मेहनत का यह नतीजा है.