/newsnation/media/media_files/2025/10/29/sheikh-hasina-2025-10-29-19-22-42.jpg)
Sheikh Hasina, Bangladesh Former PM
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश की इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल कोर्ट ने मानवाधिकारों के कथित अपराधों में दोषी पाते हुए सजा-ए-मौत सुनाई है. ट्रिब्यूनल कोर्ट के फैसले के बाद शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप भी लगाए. वाजेद ने कहा कि वे मेरी मां को नहीं मार पाएंगे. वह मेरी मां को छू भी नहीं सकते है. वह उनके साथ कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि बांंग्लादेश में अभी अंसवैैधानिक ताकतों का बोलबाला है. एक बार जैसे ही कानून का शासन आएगा तो ये मामला टिक नहीं पाएगा.
बेटे ने कहा- पीएम मोदी का शुक्रगुजार रहूंगा
हसीना के बेटे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. मेरी मां की सुरक्षा उन्होंने सुनिश्चित की है. उन्होंने मेरी मां की जान बचाई है. एक देश के मुखिया के रूप में उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई है. मैं भारत सरकार और भारत के लोगों का इसलिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.
वाजेद ने कहा- वे पक्षपाती हैं
वाजेद ने अदालत के फैसले की निंदा की और कहा कि ये पूरी तरह से अवैध सरकार है. ये कानून का मजाक है. उन्होंने कहा कि वहां अनिर्वाचित और असंवैधानिक सरकार है. ये पूरी तरह से अवैध है. उन्होंने केसों को तेजी से निपटाने के लिए कानून में संशोधन किया, जो सिर्फ संसद में ही किया जा सकता है. वर्तमान में वहां कोई संसद नहीं है तो संशोधन कैसे हुआ. उनके न्यायाधिकरण ने 17 जजों को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने एक ऐसे जज को नियुक्त किया है, जिसके पास कोई अनुभव ही नहीं है. उन्होंने मेरी मां के बारे में भद्दी टिप्पणी की. वे पक्षपाती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us