/newsnation/media/media_files/2025/12/30/bangladesh-former-pm-khaleda-zia-passed-away-2025-12-30-07-18-08.jpg)
Khaleda Zia
Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. वे 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती थीं. उन्हें कई सारी बीमारियां थीं.
11 दिसंबर से वेंटिलेटर पर थीं खालिदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 11 दिसंबर को उनके फेफड़ों और अन्य अहम अंगो की बीमारी की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उस वक्त एक हेल्थ बुलेटिन में डॉ. एजेडएम जाहिद ने कहा कि ये नहीं कहा जा सकता है कि उनकी हालत में सुधार हुआ है. वह बहुत नाजुक दौर से गुजर रही हैं. डॉ. ने देशभर के लोगों से अपील की कि वे जिया के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना करें.
बांग्लादेश आते ही दो घंटे मां के पास रहे तारिक रहमान
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में खालिदा के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे हैं. उनका भव्य स्वागत हुआ था. वतन वापसी करते ही वे अपनी मां से मिलने अस्पताल गए. उन्होंने अपनी मां के साथ करीब दो घंटे बिताए. स्थानीय और विदेशी डॉक्टरों की टीम ने जिया का इलाज कर रही थी. खालिदा की बहू डॉ. जुबैदा रहमान ने भी इलाज में भूमिका निभाई थी.
क्यों विदेश में नहीं हुआ खालिदा का इलाज?
बीएनपी का कहना था कि वह अपने सर्वोच्च नेता को आधुनिक इलाद देने के लिए विदेश लेकर जाएंगे. लेकिन खालिदा की शारीरिक हालत इतनी कमजोर थी कि वह हवाई यात्रा ही नहीं कर सकती थीं. इसलिए बांग्लादेश में ही उन्हें इलाज करवाना पड़ा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us