/newsnation/media/media_files/6bjv81YwwZOHirjpBqGI.jpg)
अगर कहीं अराजकता का साक्षात रूप देखना है तो बांग्लादेश का रुख जरूर करें। देश नफरत की आग में इस कदर जल रहा है कि यहां महिलाओं समेत बच्चे और बुजुर्ग सिहर उठे हैं. कहने को तो एक अच्छे कल के लिए बांग्लादेशियों ने शेख हसीना का सिंहासन उखाड़ फेंका था, लेकिन आज इस देश में जो हालात हैं उससे भविष्य में आने वाले खतरे पर भी सवाल उठ रहे हैं. जहां देखो वहां नियम-कानून पैरों तले कुचले जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी हिंदुओं को खामियाजा ज्यादा भुगतना पड़ रहा है. कट्टरपंथियों की वजह से समुदाय भागकर भारत जाने की नाकाम कोशिश में जुटा है.
हैरान कर देगा ये दृश्य
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां पिछले एक हफ्ते में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और कारोबारों को लूटा गया या आग के हवाले किया गया. अब मंजर ऐसा है कि जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर ये सभी भारत से लगी सीमा पर ही जमा हो गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पर भी कुछ चिंताजनक दृश्य सामने आए हैं, जिनमें बांग्लादेश के ढाका, चटगांव, कमिला, ठाकुरगांव, नोआखली, बागेरहाट, नजीरपुर, फिरोजपुर, सिलहट और मदारीपुर इलाकों में हिंदू मंदिरों और घरों पर हमला होते हुए दिखाया गया है. ठाकुरगांव जिले में 800 से ज्यादा हिंदू अपनी सुरक्षा के डर से अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं.
BREAKING:
— Visegrád 24 (@visegrad24) August 8, 2024
Islamists continue to attack Hindu temples and homes in Bangladesh.
Reports of new attacks coming in from across the country this morning.
🇧🇩 pic.twitter.com/geL6JVysPO
Petrol & diesel was poured by jamat-e-islami and set on fire on the Radha Gobind temple and house of Shri Madhab Chandra Das of Umedpur village of Umedpur union of Shibchar upazila in Madaripur.
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 7, 2024
जमात-ए-इस्लामी द्वारा मदारीपुर में शिबचर उपजिला के उमेदपुर संघ के उमेदपुर गांव के… pic.twitter.com/7X867ZBW7L
The Islamist attacks against Hindus in Bangladesh continue.
— Visegrád 24 (@visegrad24) August 8, 2024
Tonight, the mob attacked the Hindu houses in Babu para village in the Thakurgaon district. Multiple homes were set on fire.
International mainstream media remains silent
🇧🇩 pic.twitter.com/Z2EOkxNQtj
Heartbreaking. Hindu minority Bimal Chandra Dey, a bike showroom owner in Comilla, Bangladesh, shares a painful video after an Islamist mob burned down his 'City Bike Centre.'
— Amit Mishra 🇮🇳 (@RealAmitMishr) August 9, 2024
Dreams destroyed. Life at a standstill. This is the suffering Hindus endure.#Bangladesh#SheikhHasina… pic.twitter.com/zkmNTusNdc
सीमा पर घुसपैठ नाकाम
ठाकुरगांव जिले के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी मोहम्मद रकीबुल हसन ने बताया कि बुधवार को करीब 700-800 हिंदुओं ने भारत भागने की कोशिश की, क्योंकि उनके कुछ घरों पर हमला किया गया और लूटपाट की गई. उन्होंने रॉयटर्स को बताया, "हमने सुरक्षा मुहैया कराई, जिसके बाद वे घर लौट आए." गुरुवार की सुबह करीब 300 बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के पास एक सीमा बिंदु पर एकत्र हुए, लेकिन बाद में तितर-बितर हो गए. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया है.
घरों से बाहर निकलना असंभव
सिलहट में चरमपंथी प्रदर्शनकारियों ने कई घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की और वहां के हिंदुओं को अपनी संपत्ति खाली करने के लिए मजबूर किया गया. इसके अलावा, मदारीपुर के शिबचर उपजिला के उम्मेदपुर गांव में राधा गोविंद मंदिर को जला दिया गया, जबकि कोमिला में एक बाइक शोरूम को भी आग के हवाले कर दिया गया.