/newsnation/media/media_files/2025/02/24/ERJ4YbuhhL3coe2R0IFn.jpg)
बांग्लादेश में वायुसेना बेस पर हमला Photograph: (Social Media)
Bangladesh Air Force Base Attacked: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार शहर में स्थित वायुसेना के एयरबेस पर सोमवार को हमला हो गया. इस हमले में एक शक्स की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस हमले के संबंध में बांग्लादेश आर्मी की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि कुछ उपद्रवियों ने पास के समिति पारा इलाके से से इस हमले को अंजाम दिया है. हमले के बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. इसके साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुबह 11.30 बजे हुआ हमला
बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि कॉक्स बाजार में वायुसेना बेस से सटे समिति पाड़ा के कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया. उसके बाद बांग्लादेश वायुसेना ने भी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इस हमले के उपद्ववियों ने सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग की.
#BreakingNews
— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) February 24, 2025
A group of "miscreants" have launched a sudden attack on the Air Force Base near Cox's Baxar district's Samiti Para area in Bangladesh. Firing continuing.@republic@ians_india@ANI@PTI_News@AJArabic@FoxNews@WIONews@TimesNow@NetworkItvpic.twitter.com/05okYKObRe
वहीं कॉक्स बाजार के उपायुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई. स्थानीय मीडिया ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद ये हमला हुआ है. कॉक्स बाजार जिला सदर अस्पताल पुलिस बॉक्स के प्रभारी सैफुल इस्लाम का कहना है कि इस झड़प में शिहाब कबीर नाम के एक व्यापारी को गोली मार दी गई.
Bangladesh | "A group of miscreants launched a sudden attack on the Air Force Base near Samiti Para in Cox's Bazar. The Bangladesh Air Force is taking necessary actions in response, said a notification by the Inter-Services Public Relations (ISPR)," reports Dhaka Tribune. pic.twitter.com/DSnOasqYab
— ANI (@ANI) February 24, 2025
पूरे इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
एयरबेस पर हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे इलाके में बांग्लादेशी सेना के तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही किसी को भी घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान करने के साथ-साथ हमला करने के उनके उद्देश्य का भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. उधर प्रशासन ने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.