Bangladesh: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गई जान, भीड़ से बचने के लिए पानी में लगाई थी छलांग

Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे. अब नौगांव इलाके में चोरी की आरोप में पीछा कर रही भीड़ से बचने के लिए एक हिंदू युवक ने पानी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे. अब नौगांव इलाके में चोरी की आरोप में पीछा कर रही भीड़ से बचने के लिए एक हिंदू युवक ने पानी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bangladesh Hindu Murder

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गई जान Photograph: (Social Media)

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. इस बीच एक और हिंदू युवक की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में पीछा कर रही भीड़ से बचने के लिए युवक ने पानी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार काफी बढ़ गए हैं. कई हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है. पिछले दिनों ही एक हिंदू महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था. उसके बाद महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाद काट दिए गए थे.

Advertisment

कहां का है ताजा मामला?

ताजा मामला बांग्लादेश के नौगांव का है. जहां एक हिंदू युवक पर चोरी का आरोप लगाकर भीड़ उसका पीछा कर रही थी. युवक ने भीड़ से बचने के लिए पानी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए नौगांव पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद तारिकुल इस्लाम के बयान के अनुसार, मृतक की पहचान मिथुन सरकार के रूप में की गई है. एसपी इस्लाम ने बताया कि, 'चोरी के आरोप में भीड़ ने उसका पीछा किया. वह पानी में कूद गया और कूदते ही उसकी मौत हो गई. पुलिस को सूचना दी गई और उन्होंने अग्निशमन सेवा की मदद से उसका शव बरामद कर लिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है."

दिसंबर में फिर से बढ़ी हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं

बता दें कि पिछले साल 10 दिसंबर को छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और बढ़ गए हैं. बांग्लादेश में किसी हिंदू पर हमले का पहला मामला 18 दिसंबर को सामने आया, जब हादी की मौत की खबर फैलने के बाद दीपू चंद्र दास नामक के व्यक्ति की भीड़ ने जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे एक पेड़ से बांधकर उसके शरीर में आग लगा दी. यह सब ईशनिंदा की अफवाहों के आधार पर किया गया था, जो बाद में झूठी साबित हुईं.

किराना दुकान के मालिक की हुई हत्या

हाल ही में बांग्लादेश के नरसिंगदी शहर में एक 40 वर्षीय हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जो किराना दुकान का मालिक था. उसपर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बीडी न्यूज24 न्यूज पोर्टल के मुताबिक, मोनी चक्रवर्ती पर सोमवार रात करीब 11 बजे पलाश उपजिला के चारसिंधुर बाजार में हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. पलाश पुलिस स्टेशन के प्रमुख शाहेद अल मामून ने बताया कि मोनी, शिबपुर उपजिला के सधारचर यूनियन के मदन ठाकुर के पुत्र थे.

बांग्लादेश में अब तक कितने हिंदुओं की हुई हत्या?

जानकारी के मुताबिक, मोनी लंबे समय से चारसिंधुर बाजार में किराना दुकान चला रहे थे. हाल के हफ्तों में मारे गए वह तीसरे हिंदू व्यापारी हैं. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार रात को मोनी अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार, देसी हथियार से हमला कर दिया. वहीं सोमवार देर शाम बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में एक अन्य हिंदू राणा प्रताप बैरागी की हत्या कर दी गई. बैरागी एक समाचार पत्र के कार्यवाहक संपादक भी थे.

अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं 3 जनवरी को, खोकन चंद्र दास (50) पर चाकू से हमला कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई. उसके बाद उनके शव में आग लगा दी गई थी. वहीं 24 दिसंबर को राजबारी कस्बे के पांगशा उपजिला में एक अन्य हिंदू व्यक्ति अमृत मंडल की कथित तौर पर जबरन वसूली के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं की हत्याओं का सिलसिला, 24 घंटे में दो की मौत

Bangladesh Bangladesh violence
Advertisment