बांग्लादेश में अगले राष्ट्रीय चुनाव का ऐलान, मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बताई तारीख

वर्ष 2024 में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल देखी गई. पूरे देश में शेख हसीना की अगुवाई वाली सरकार के ​खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए. शेख हसीना को देश छोड़कर भारत की शरण लेनी पड़ी. अब यहां की सरकार ने बांग्लादेश में अगले चुनाव का ऐलान कर दिया है. 

वर्ष 2024 में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल देखी गई. पूरे देश में शेख हसीना की अगुवाई वाली सरकार के ​खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए. शेख हसीना को देश छोड़कर भारत की शरण लेनी पड़ी. अब यहां की सरकार ने बांग्लादेश में अगले चुनाव का ऐलान कर दिया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
yunus government

yunus government (social media)

बांग्लादेश में अगले चुनाव का ऐलान हो गया है. शुक्रवार को यहां की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में अगले राष्ट्रीय चुनाव का ऐलान कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश का अगला राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े (1 से 15 अप्रैल के बीच) में तय किया गया है. ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम प्रसारित अपले संबोधन में यूनुस ने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही एक विस्तृत रोडमैप को जारी करेगी. उन्होंने कहा, 'अंतरिम सरकार  ने तीन मुख्य उद्देश्यों के साथ पदभार लिया था, ये है सुधार, न्याय और चुनाव.'

राजनीतिक दलों से परामर्श कर रही सरकार

Advertisment

मुहम्मद युनूस के अनुसार, सरकार सभी राजनीतिक दलों से परामर्श कर रही है ताकि यह तय हो सके कि आगामी चुनाव 'देश के इतिहास में सबसे स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रतिस्पर्धी और स्वीकार्य' हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि लक्ष्य एक ऐसी प्रक्रिया है जो शहीदों की आत्माओं को संतुष्ट करे. राष्ट्र की ओर से अपनी  ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए याद किया जाए. उनके इस ऐलान से चुनाव को लेकर चल रही अटकलों और राजनीतिक खींचतान का अंत होगा. मुहम्मद यूनुस ने पहले सुझाव दिया था कि सुधारों की गति के आधार पर दिसंबर 2025 और जून 2026 के बीच कभी भी चुनाव होने की संभावना है. 

2025 तक चुनाव कराने को लेकर जोर दिया

खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP)और उसके सहयोगी दलों ने दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने को लेकर जोर दिया. वहीं नवगठित नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) ने सुधारों के पूरा होने के बाद ही चुनाव कराने की मांग की थी. हालांकि, मुहम्मद यूनुस ने कहा कि उनका ध्यान चुनावों से पहले सुधारों को क्रमबद्ध करने को लेकर है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा,'आने वाला न्याय और सुधार के ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए अहम होगा. इस पर व्यापक राजनीतिक सहमति हो सके.' इसलिए बांग्लादेश में रिफॉर्म कमीशन का गठन किया गया. डॉक्टर यूनुस ने कहा कि एक स्थायी  सरकार और बांग्लादेश को राजनीतिक स्थिरता देने के लिए चुनावी प्रक्रिया होगी. 

Bangladesh Mohammed Yunus
Advertisment